Loading...
अभी-अभी:

अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय पहुँची राजस्व टीम

image

Mar 9, 2019

अनिल डेहारिया : छिंदवाड़ा जिले में कोयला खदानों से पहचाना जाने वाला कोयलांचल क्षेत्र जिसमें भारत सरकार का उपक्रम वेस्टन कोल फील्ड लिमिटेड अंतर्गत अंडरग्राउंड और ओपनकास्ट कोयला खदानें संचालित है। उसके परासिया स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में गुरुवार को मध्यप्रदेश शासन राजस्व टीम अतिक्रमण तोड़ने जेबीसी मशीन लेकर कार्यालय में प्रवेश किया।

पेंच क्षेत्र महाप्रबन्धन के निर्धारित समय सीमा के बाद नोटिस का जबाब नही मिलने पर और कोई कार्यवाही न करने के बाद  दस्तावेजों के आधार पर जमीन से अतिक्रमण हटाने कार्यवाही शुरू की। राजस्व की कार्यवाही देख प्रबंधन में हड़कंप मच गया। परिसर में पूर्व में हुए वृक्षारोपण में सुरक्षा के लिए लगे कंटीले तारो को हटाकर जेबीसी मशीन बाउंड्री बाल तोड़ने पहुँची।

इस दौरान वकीलों के पर्यावरण अधिकारी जाकिर हुसैन के उपलब्ध दस्तावेजों के आधार पर उक्त जमीन को अपने अधीनस्थ बताते हुए प्रशासन से कार्रवाई नहीं करने की बात रखी।