Loading...
अभी-अभी:

जंगल से लकड़ी बीनने गए युवक पर रीछ ने किया हमला, युवक गंभीर रुप से घायल

image

Sep 6, 2018

शंकर राय - बैतूल भैंसदेही क्षेत्र में इन दिनों रीछ का आतंक बरप रहा है खामला से सटे बोथिया गांव में मंगलवार की शाम जंगल में लकडी बीनने गए एक युवक पर रीछ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया करीब 20 मिनट तक 2 रीछों और दो बच्चों से संघर्ष के बाद उसने अपनी जान बचाई घायल अवस्था में उसे तत्काल ही खामला के स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।

पत्नी की बचाई जान

खामला क्षेत्र के जनपद सदस्य रम्मू बेले ने बताया कि बोथिया गांव का रहने वाला मंगल टांडीलकर अपनी पत्नी रमको के साथ मंगलवार की शाम अपने खेत से सटे जंगल में जलाऊ लकडी बीनने के लिए गया था इसी दौरान 2 रीछ और 2 बच्चे नजर आए तो वे उनसे बचने के लिए दौड लगाने लगे मंगल ने अपनी पत्नी को तो पेड पर चढा दिया लेकिन तब तक रीछ ने उसे दबोच लिया और पैर कूल्हे एवं पीठ पर अपने नाखूनों से हमला शुरू कर दिया।

ग्रामीणों ने युवक को पहुंचाया अस्पताल

करीब 20 मिनट तक मंगल रीछ का मुकाबला करता रहा और उसकी पत्नी चीख पुकार लगाते रही ग्रामीणों ने जब आवाज सुनी तो वे दौडकर जंगल के पास पहुंचे तब रीछ ने मंगल को छोडा और वह घायल अवस्था में पेड पर चढ गया ग्रामीणों ने उसे घायल अवस्था में गांव तक लाया जहां से विंड पावर कंपनी की एम्बुलेंस से खामला के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कर प्राथमिक उपचार दिया गया।

वन विभाग नहीं दे रहा कोई ध्यान

हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जनपद सदस्य रम्मू बेले ने बताया कि बोथिया और आसपास के गांवों में बच्चो के साथ घूम रही इन दो रीछों ने अब तक 4 ग्रामीणों को अपना शिकार बना लिया है वन विभाग के द्वारा इन्हें पकडने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं जिससे ग्रामीणों में आक्रोश पनप रहा है।