Loading...
अभी-अभी:

सागरः हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाये जाने वाले आवास निर्माण कार्य में हो रही धांधली से लोगों में रोष

image

Dec 22, 2019

मुकुल शुक्ल - सागर के उपनगर मकरोनिया में गौर नगर में हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाये जाने वाले आवास निर्माण कार्य में जमकर धांधली चल रही है। बोर्ड के अधिकारियों की मिली भगत से इन आवासों का घटिया निर्माण कराया जा रहा है। इस को लेकर आवास बुक कराने वालों में रोष है। लोगों ने इसकी शिकायत कलेक्टर कमिश्नर से लेकर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों से की है।

मामले पर लीपा पोती कर रहे विभाग के अधिकारी

हाउसिंग बोर्ड द्वारा गौर नगर में 9.38 करोड़ रुपयों की लागत से विभिन्न साइज के 138 आवासों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। मकानों के घटिया गुणवत्ता को लेकर यहां मकान बुक करवा चुके लोग खासे नाराज और परेशान हैं। लोगों ने बताया कि इन निर्माणाधीन मकानों की गुणवत्ता का स्तर ठीक नहीं है। छत से पानी टपकता है, हाथ लगाने से प्लास्टर झड़ रहा है। कहने को तो यहां देखरेख करने के लिए अधिकारी आते हैं, लेकिन उन्हें यह अनिमित्ताएं नहीं दिखतीं। लोगों का कहना है कि हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को जानकारी लगी कि निर्माणाधीन कॉलोनी में लोग इस घटिया निर्माण के खिलाफ लामबंद होने लगे हैं। कॉलोनी में मीडिया के लोगों को यह घटिया निर्माण दिखाया जा रहा है, तो मामले पर लीपा पोती करने विभाग के अधिकारी पहुंचे और लोगों की शिकायतों के निराकरण का आश्वासन देकर चलते बने।