Loading...
अभी-अभी:

नगर निगम के बड़े प्रोजेक्ट सीवर ट्रीटमेंट प्लांट की टेस्टिंग की हुई शुरूआत

image

Jan 11, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा - दरअसल नगर निगम प्रबंधन ने बैजा ताल के नजदीक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाया है जहां सीवर के गंदे पानी को शुद्ध किया जाएगा और उस पानी को बेजा ताल और बोट क्लब में भरा जाएगा जिससे लोग इस पानी पर वोट का आनंद ले सकेंगे वहीं इस पानी से गार्डनिंग भी हो सकेगी नगर निगम के मुताबिक बारादरी से लक्ष्मीबाई समाधि तक बोट क्लब में सीवर के ट्रीट किए हुए पानी से भरा जाएगा और बेजा ताल में भी इसका साफ पानी प्रवाहित किया जाएगा।

गुरुवार को देरी के चलते नहीं हो पाया लोकार्पण

सीवर का पानी पुरानी बावड़ी होते हुए  इटालियन गार्डन तक पहुंचेगा जहां पानी का शुद्धीकरण किया जाएगा महापौर विवेक शेजवलकर ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट को परिषद की चौथी वर्षगांठ पर लोकार्पण करने की कोशिश की थी लेकिन गुरुवार को टेस्टिंग कार्य में देरी के चलते इसका लोकार्पण नहीं हो सका लेकिन महापौर का कहना है कि जल्द ही सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पानी का सदुपयोग किया जाएगा।

बिलासपुर की कंपनी ने लगवाया प्लांट

जिससे ना सिर्फ पानी की बचत होगी बल्कि हमारे ताल और वोट क्लब को इस साफ पानी से भरा जाएगा गौरतलब है कि निगम ने बिलासपुर की कंपनी से एक अनुबंध के मुताबिक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगवाया है जिसकी लागत करीब एक करोड़ रुपए आई है पहले यहां बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से टेस्टिंग नहीं हो सकी थी लेकिन कनेक्शन मिलने के बाद अब इसे कभी भी शुरू किया जा सकता है।