Jan 31, 2019
पुष्पेंद्र विश्वकर्मा : वैसे तो दुर्घटनाये हमेसा दुखद होती हैं लेकिन पन्ना के अमानगंज में एक ऐसी सड़क दुर्घटना घटी जिसनें 12 वर्षीय बच्ची की जिंदगी बचा ली।
बता दें कि एक 12 वर्षीय बच्ची को स्कूल जाते हुये पन्ना निवासी आरोपी विक्रम अहिरवार मोहन्द्रा से अपहरण कर ले जा रहा था कि तभी अमानगंज के समीप कृष्णा बेयर हॉउस के पास सिमरिया की और जा रहे झिरियन मोहल्ला निवासी रमेश मिश्रा से सीधी भिड़ंत हो गई जिसमे आरोपी युवक गंभीर रूप से घायल ही गया और बच्ची आरोपी के कब्जे से बच गई।