Loading...
अभी-अभी:

कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्तियों की सेवा कर नाव्या सिस्टर ने मनाया कुष्ठ रोग दिवस

image

Jan 31, 2019

भूपेंद्र सेन : बड़वाह नगर के काटकूट फाटे स्थित आशा धाम कालोनी में विगत वर्षों से कुष्ठ रोगी निवास कर रहे है,जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी विगत कई वर्षों से नगर में ही रहने वाली नाव्या सिस्टर एवं उनके अन्य साथी उठा रहे है।                                                     
जिनके द्वारा समय समय पर इन कुष्ठ रोगियों की देखभाल और असहाय बच्चो की देखरेख के कार्य मे सहयोग किया जाता है।        

इन असहाय बच्चो को रहने और शिक्षा देने के लिए नाव्या सिस्टर द्वारा महेश्वर रोड स्थित नाव्या जन कल्याण समिति संचालित की जा रही है ।इसके अंतर्गत बुधवार को कुष्ठ रोग दिवस के अवसर पर नाव्या सिस्टर,महेश पाटीदार और उनके अन्य साथियों द्वारा आशा धाम में निवास करने वाले पीड़ितों के उपचार किया गया ।वही उन्हें भोजन भी करवाया गया ।इस दौरान नाव्या सिस्टर ने आम जनता से आग्रह किया है की आज प्रत्येक नागरिक अपने जीवन मे किसी न किसी कार्यो में व्यस्त है ।लेकिन वे लोग भी अपनी व्यस्त जिंदगी में अपना थोड़ा सा अमूल्य समय इन कुष्ठ रोगियों के लिए निकाले और इनकी समस्याओं का समाधान के साथ इनकी जरूरतों को पूरा करे।