Loading...
अभी-अभी:

मंडलाः पुल, पुलिया, नाली के साथ सीसी सड़क की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने ग्रामीण पहुंचे थाना

image

Dec 14, 2019

अमित चौरसिया - मंडला जिले के अंजनिया थाने में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहाँ के थाना प्रभारी उस समय असमंजस में पड़ गई, जब ग्राम पंचायत करियागांव की दर्जनों महिलाएं व पुरुष थाने में आ धमके और कहने लगे कि हमारे गांव से सीसी पुल, पुलिया सीसी सड़क और नाली की चोरी हो गई है।

सरकारी रुपयों के बंदरबांट पर ग्रामीणों ने की जांच की मांग

दरअसल, ग्रामीणों का कहना है कि हमारी ग्राम पंचायत में वर्ष 2015 से 2019 तक विभिन्न मदों से पुल, पुलिया, सीसी सड़क व नाली बनाई गई थी, जो अभी चोरी हो गई है। जिन्हें थाना प्रभारी ढूंढने में हमारी मदद करें और चोरों के खिलाफ उचित कार्यवाही करें। साथ ही ग्रामीणों ने उप सरपंच पर पैसे लेने के आरोप भी लगायें हैं। ग्रामीणों के अनुसार 2015 से लेकर 2019 तक नाली, पुलिया और सीसी सड़क के निर्माण कार्य कागजों में तो कर दिए गए और राशि भी सचिव सरपंच की मिली भगत से निकाल ली गयी, लेकिन जब इन जगहों पर निर्माण कार्य की जानकारी उन्हें मिली तो मौके पर किसी तरह के भी निर्माण नहीं कराए गए हैं। वहीं पूर्व सचिव पुरषोत्तम पटेल के द्वारा अपने पुत्र के खाते में भी राशि ट्रांसफर की गई। जिससे पुरी तरह से यह बात सपष्ट हो जाती है कि सरकारी रुपयों का बंदरबांट किया गया है। जिसकी जाँच कर ग्रामीणों को विकास कार्य का लाभ और दोषियों को सजा दिलाई जाए।