Loading...
अभी-अभी:

मौसम के मिजाज में बदलाव से फसल बर्बाद, अब मुआवजे की आस लगाए बैठे हैं किसान

image

Dec 14, 2019

अरविंद तिवारी : त्योंथर तहसील में मौसम बदलने के साथ ओला के साथ शुरू बारिश ही फसलों का भी नुकसान हुआ तथा अब किसान खराब फसल को लेकर अब दर बदर भटकने को मजबूर हो गए हैं। दरअसल बीते दिन से मौसम ने ऐसे बदली मारी कि किसानों में हाहाकार मच गया और फसल नष्ट होने के कारण मुआवजे की दरकार लगाएं किसान सरकार से गुहार लगा रहे।

बता दें कल देर शाम से मौसम बदलने के कारण जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई वहीं कुछ विशेष हिस्सों में ओले भी पड़े जिसके कारण किसानों की धान, अरहर, गेहूं, चना, मसूर और राई जैसी फसलें बर्बाद हो गई हैं और अब वह किसान अपनी फसलों के नुकसान की भरपाई कराने को लेकर सरकार से मदद की आस लिए बैठे हुए हैं। बता दें रीवा जिले  त्योथर के मलपार अंजोरा पूरे त्योंथर इलाकों में भारी ओलावृष्टि हुई जहां आंवले के आकार के पत्थर खेतों में गिरे और किसानों को भारी नुकसान हुआ है।