Loading...
अभी-अभी:

लखीमपुर खीरी में किसान और BJP नेताओं के बीच बढ़ा बवाल

image

Oct 4, 2021

दुर्गेश गुप्ता | उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसान और बीजेपी नेताओं के बीच हुई हिंसक घटना  के बाद लगातार विवाद बढ़ता जा रहा है। विपक्ष के तमाम नेता लखीमपुर खीरी कूच कर रहे हैं। लेकिन सभी नेताओं को रास्ते में ही नजरबंद कर दिया गया है तो वही किसान संगठनों ने भी प्रदर्शन का ऐलान किया है।

एमपी के किसान नेता शिवकुमार कक्का ने किया ऐलान

मध्यप्रदेश के किसान नेता शिवकुमार कक्का ने भी एमपी में गांव-गांव, शहर-शहर पुतला दहन का एलान किया है। शिवकुमार का कहना है कि 5 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में किसान प्रदर्शन करेंगे और देश के गृह मंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया जाएगा।

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री पर लगे गंभीर आरोप

केंद्रीय गृहराज्य मंत्री पर आरोप लगाते हुए शिवकुमार कक्का ने कहा केंद्रीय गृहराज्य मंत्री झूठ बोल रहे हैं कि हादसे के वक्त उनका बेटा नहीं था मंत्री के बेटे की कार ने ही कुचला है जो कि बेहद निंदनीय है। विपक्ष को घटनास्थल तक नहीं पहुंचने दिया जा रहा है और सरकार की गुंडागर्दी है। पूरे देश में आपातकाल की स्थिति बन गई है।