Loading...
अभी-अभी:

नरसिंहगढ़ः मानपुरा देव बड़ली पर फेंके जा रहे कचरे से ग्रामीण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित

image

Jul 23, 2019

सुरेश नागर- शहर से करीब सात किमी दूर मानपुरा देव बड़ली पर फेंके जा रहे कचरे से अब ग्रामीण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। कचरे की वजह से ग्रामीणों का शुद्ध हवा में सांस लेना भी दूभर हो रहा है, वहीं कचरे के कारण पनपे मच्छर, मख्खी की वजह से आसपास गांव में बीमारियां भी तेजी से फे ल रही है। बावजूद इसके प्रशासन व्यवस्थित ट्रेचिंग ग्राउन्ड़ निर्माण की कोई सुध नही ले रहा है। शहर के कचरे को यहां डाले जाने के पूर्व प्रशासन ने चंद दिनो में बाउन्ड्रीवॉल सहित कचरे के निष्पादन का वादा किया था। लेकिन अब नपा प्रशासन की मनमानी ग्रामीणजनों पर भारी पड़ रही है। फिलहाल शंकरपुरा गांव के नाराज ग्रामीणजन अब ट्रेंचिंग ग्राउन्ड़ को अन्यत्र शिफट किए जाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग पूरी नहीं होने पर चक्काजाम आंदोलन किए जाने की बात भी कही है। 

कचरे की डम्पिंग से आसपास के क्षेत्रों में फैल रही है कई तरह की बीमारियां

बीते वर्ष नपा ने शहर के कचरे को शंकरपुरा के समीप स्थित बड़ली पर डालना शुरू किया था। जहां ग्राम पंचायत ने नपा को व्यवस्थित बाउन्ड्रीवॉल निर्माण और निष्पादन की शर्तो के साथ कचरा डालने की अनुमति प्रदान की थी। लेकिन एक वर्ष का समय बीत जाने के बावजूद नपा ने आज तक बड़ली पर बाउन्ड्रीवॉल निर्माण और कचरा निष्पादन के लिए कोई कदम नही उठाये। साथ ही नपा की कचरा गाडिय़ो ने निर्धारित क्षेत्र से अधिक जगह पर लापरवाहीपूर्वक कचरा डालना शुरू कर दिया। जिस वजह से अब पूरी बड़ली पर हालात खराब हो गए है। जहां देखो वहां बस कचरा-कचरा नजर आता है। हवा के साथ उड़कर कचरा जहां गांव तक पहुंच रहा है, वहीं गंदगी के कारण मच्छर-मख्खियों की भरमार होने से बच्चों सहित ग्रामीण बीमार पड़ रहे है। ग्रामीणों के अनुसार बड़ली पर पॉलीथीन खाने से सैकड़ों गोवंश सहित अन्य मवेशियों की मौते भी हो चुकी है।