Loading...
अभी-अभी:

ठगी करने वाले बिल्डर भाइयों की करतूत, ड्राइवर के दस्तावेजों से निकाला 24 लाख रुपये का लोन

image

Jul 23, 2019

विकास सिंह सोलंकी : चाय वाले के साथ फर्जी तरीके से लोन लेने वाले जालसाज बिल्डर भाइयो का एक ओर कारनामा सामने आया है। बिल्डर गुरुदीप सिंह चावला ओर रणवीर सिंह चावला ने अपने ही ड्राइवर के कागजातों का दुरुपयोग कर उसके नाम से 24 लाख रु का होम लोन लिया है। दरअसल जालसाज बिल्डर गुरुदीप के ड्राइवर मुकेश माहेश्वरी ने एसएसपी कार्यालय पर आकर न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित ड्राइवर ने लगाई न्याय की गुहार
बता दें कि ड्राइवर मुकेश ने बताया की वह पिछले छह वर्षों से गुरुदीप और रणवीर के यहां ड्राइवर की नौकरी करता था। गुरुदीप चावला ने उससे ग्यारंटी देने के नाम पर उससे कागजात लिए थे और उसके नाम पर आंध्रा बैंक छावनी शाखा से 24 लाख रुपये का लोन ले लिया। उसे जब बैंक से नोटिस आया तो उसने दोनों जालसाज बिल्डर भाइयों से बोला तो उन्होंने उससे कहा कि तेरा लोन भर देंगे। जबकि न तो लोन की किस्तें भरी और न ही लोन चुकता किया। मुकेश ने आरोप लगाया है कि जब वह लोन भरने का कहता तो गुरुदीप चावला और उसका भाई रणवीर मारपीट करते और दूसरे केस में फंसाने की धमकी देते। पीड़ित ड्राइवर ने एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

ड्राइवरी कर रहे मुकेश ने फर्जी लोन की दर्ज कराई शिकायत
गौरतलब है कि चाय वाले के नाम से फर्जी लोन की एफआईआर होते ही दोनों जालसाज बिल्डर भाइयों के कई कारनामे उजागर हुये हैं। वहीं कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो के स्क्रिप्ट राइटर सहित कई लोगों ने बिल्डर भाइयों पर फर्जी लोन कराने का आरोप लगाया है। अब उनके यहां छह वर्ष से ड्राइवरी कर रहे मुकेश नामक युवक ने भी फर्जी लोन कराने की शिकायत दर्ज कराई है। 

आंध्रा बैंक सहित दो अन्य बैंकों पर जांच के लिए टीम पहुंचाई
दोनों फर्जी भाइयों की लोन घोटाले को लेकर खबर है कि आरबीआई की टीम द्वारा भी आंध्रा बैंक सहित दो अन्य बैंकों पर जांच के लिए टीम पहुंचाई है और आरबीआई कि टीम द्वारा फर्जी लोन घोटाले की जांच की जा रही है हालांकि इस मामले में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नही हुई है।