Loading...
अभी-अभी:

स्कूल स्थानांतरण को लेकर ग्रामीण पहुंचे पंचायत, शिकायत के बाद भी नहीं हुआ निराकरण

image

Sep 30, 2018

अनिल डहरिया - छिन्दवाड़ा जिले के परासिया अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत इकलहरा में लगभग 60 वर्षो से हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित हो रहा है भवन की स्थिति जर्जर हो चुकी है जिसको देखते हुए लगभग 1 करोड़ 10 की लागत से स्कूल भवन बनाने स्वीकृति प्रादन की है सरपंच की स्वीकृति के बाद स्कूल भवन का निर्माण कहिं और किया जा रहा है। जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है।

जिसे लेकर जिला कलेक्टर से शिकायत भी की गई है लेकिन कोई निराकरण नही हुआ ग्रामीणों का कहना है कि जहाँ स्कूल संचालित है वह गाँव के बीच सुरक्षित है ओर जहाँ स्कूल भवन बनाने प्रापोजल तैयार किया गया है वह जगह छात्राओ के लिए सुरक्षित नही है जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे है। वहीं एक किसान का कहना है कि जहाँ स्कूल बनाने तैयारी चल रही है वह मेरी निजी जमीन है और मौं स्कूल भवन बनने नही दूंगा और पंचायत उसे शासकीय भूमि बता रही है।