Loading...
अभी-अभी:

निवाड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान एसडीएम संतोष कुमार तिवारी ने कार्रवाई के चलते डीजे किया जब्त

image

Oct 20, 2018

विवेक दांगी : निवाड़ी में मूर्ति विसर्जन के दौरान तेज आवाज में बज रही डीजे पर एसडीएम संतोष कुमार तिवारी ने कार्रवाई की और डीजे जप्त कर दिया, जिस पर मूर्ति कमेटी के लोगों ने भारी विरोध किया एवं प्रतिमा की गाड़ी को थाने के सामने लगाकर के हंगामा किया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

चुनाव आचार संहिता के चलते शांति समिति की बैठक में हिदायत दी गई थी कि कम साउंड का उपयोग डीजे में करके विसर्जन किया जाए मगर चार से अधिक डीजे साउंड का उपयोग होने के कारण एसडीएम बाद तहसीलदार ने डीजे को थाने में जब करा दिया एसडीओपी की समझाइश के बाद बड़ी मुश्किल से कमेटी के लोग माने और फिर शांतिपूर्वक वह दोनों की साथ मूर्ति विसर्जन के लिए चले गए उनका आरोप था कि हमारा ही डीजे क्यों जप्त किया गया जबकि अन्य लोग भी डीजे के साथ अपनी मूर्तियां निकाल रहे प्रशासन का कहना है कि इस डीजे में अधिक साउंड होने के कारण किया गया है।