Loading...
अभी-अभी:

एसटीएफ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार

image

Dec 14, 2018

अज़हर शेख - इंदौर की एसटीएफ पुलिस ने एक ऐसे बड़े गिरोह को पकड़ने में सफलता मिली है जो ऑनलाइन फ्राड का पैसा भारतीय बैंक खातों में जमा करते थे एसटीएफ ने गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया हे आगे एसटीएफ आरोपियों से और पूछताछ कर रही हे  पकडे गए गिरोह के तार पाकिस्तान में बैठे आरोपियों से है। इंदौर एसटीएफ की टीम को सुचना मिली थी के विजय नगर थाना क्षेत्र की भूसामंडी में सतना का रहने वाला बदमाश छोटू सिंह इंदौर में रहकर अपने गिरोह के साथ लाटरी एव अन्य ऑनलाइन फ्राड का पैसा कमीशन पर लिए गए बैंक खातों में जमा कर लगातार धोखाधड़ी कर रहा है।

ऐसे करते थे फ्रॉड

एसटीएफ में अपनी तबतीस में ये पता किया की आरोपी छोटू अपने साथियों के साथ मिलकर इंदौर के कई युवकों को प्रलोभन देकर कमीशन के लालच में बैंक खाता खुलवा कर दे रहे है और उनमे फ्रॉड का पैसा डाल कर अपना कमीशन काटकर पाकिस्तानी एजेंटो द्वारा बताए गए अन्य खातों में ट्रांसफर कर रहे है तस्दीक के दौरान एक पीड़ित ने उसके साथ 10 लाख का लालच देकर बैंक खाता खुलवादिया गया था एटीएम कार्ड भी आरोपियों ने ली लिया उसके बाद एसटीएफ की टीम ने आरोपी पुष्पेंद्र के साथ अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।