Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः दिग्विजय सिंह के भगवा को लेकर दिए गए बयान से संत समाज हुआ आक्रोशित

image

Sep 19, 2019

दीपिका अग्रवाल - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का विवादों से पुराना नाता रहा है। इस बार फिर दिग्विजय सिंह भगवा को लेकर दिए गए बयान के चलते विवादों में घिर चुके हैं। एक तरफ जहां भाजपा दिग्विजय के बयान की खिलाफत कर रही है, वहीं संत समाज भी अब दिग्गी के खिलाफ लामबंद होता नजर आ रहा है। प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में दशनाम गोस्वामी समाज की अगुवाई में बड़ी संख्या में मठ मंदिरों के प्रतिनिधि कमिश्नर कार्यालय पहुंचे और राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा। समाज के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि सनातन धर्म से जुड़े होने के बावजूद दिग्विजय सिंह सनातन धर्म के खिलाफ उल जलूल बयान देते हैं, इस बार उन्होंने जो बयान दिया है उससे संत समाज आक्रोशित है।

गुरु दिग्विजय और कम्प्यूटर बाबा को गुरु घंटाल की जोड़ी बताया

मठ मंदिरों में दिग्विजय सिंह का प्रदेश प्रतिबंधित करने की मांग राज्यपाल से की गई है। साथ ही दिग्विजय सिंह के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग भी संत समाज की ओर से की गई है। वहीं दिग्विजय सिंह से खास नाता रखने वाले कंप्यूटर बाबा को भी संत समाज कटघरे में खड़ा कर रहा है। संत समाज का कहना है कि दीक्षा हमेशा गुरु से ली जाती है और कंप्यूटर बाबा कहते हैं कि उन्हें कंप्यूटर बाबा नाम दिग्विजय ने दिया है, जबकि नाम दान गुरु देता है। ऐसे में कंप्यूटर बाबा के गुरु दिग्विजय और कम्प्यूटर बाबा को गुरु घंटाल की जोड़ी बताते हुए संत समाज ने कंप्यूटर बाबा का बहिष्कार करने की बात भी कही।