Loading...
अभी-अभी:

जबलपुर में सरपंच की दबंगई, अपने ही मतदाता की जमीन पर किया अवैध कब्ज़ा

image

Nov 20, 2019

प्रेम सिंह : जबलपुर में जनपद शहपुरा स्थित ग्राम फुलर के सरपंच की दबंगई का एक मामला सामने आया है। जहां पर सरपंच ने अपने ही मतदाता की जमीन पर अवैध कब्ज़ा कर लिया है। इतना ही नहीं पीड़ित के खेत की जमीन पर पर्यावरण की रक्षा करने वाले हरे भरे पेड़ो को भी बिना वन विभाग की अनुमति के सरपंच ने कटवा दिए है जिसकी शिकायत पीड़ित किसान ने जबलपुर कलेक्टर से कर न्याय की गुहार लगाईं है।

दरअसल मामला जनपद शहपुरा स्थित ग्राम फुलर का है जहां के सरपंच उपेन्द्र सिंह ठाकुर ने अपनी ही पंचायत में रहने वाले किसान हेमराज की जमीन पर अपनी सरपंची का रौब दिखाते हुए अवैध कब्ज़ा कर लिया है। इतना ही नहीं हेमराज के खेत में लगे 40 से 50 हरे भरे पेड़ो को भी सरपंच ने कटवा दिए है। इस बात की शिकायत जब पीड़ित ने शहपुरा थाने में की तो सरपंच और आक्रोशित हो गया और पीड़ित के घर अपने अन्य साथियों के साथ पहुंचकर पीड़ित के घर मौजूद महिलाओ और बच्चियों के सामने ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर उन्हें जान से मारने की धमकी तक दे डाली। वहीं पीड़ित किसान हेमराज की सुनवाई कहीं न होने से दुखी हेमराज ने जबलपुर पहुंचकर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाईं है तो वहीं जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने पीड़ित किसान को जाँच कर सरपंच पर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।