Loading...
अभी-अभी:

फर्जी महिला सचिव का वीडियो वायरल कुर्सी पर बैठकर कर रही थी कार्य सरपंच सचिव मौके से फरार

image

Jan 19, 2019

अमित निगम - जिले के बाजना जनपद की उमर पंचायत में एक फर्जी महिला पंचायत सचिव का वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है, जब इस मामले की जांच करने जनपद सीईओ मौके पर पहुंचे तो जो जांच के दौरान मामला दो पक्षों में खूनी संघर्ष में बदल गया वीडियो सामने आने के बाद जनपद सीईओ मौके पर जांच करने पहुंचे थे लेकिन इसी दौरान  पूछताछ के दौरान  गांव के दो पक्ष आपस में झगड़ पड़े और एक दूसरे पर हमला भी कर दिया।

दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष

ग्रामीणों के आपसी विवाद के दौरान पंचायत के सरपंच सचिव मौके से भाग निकले, जनपद सीईओ को बिना जांच के वापस लौटना पड़ा ग्राम पंचायत उम्र में उमर में में एक महिला खुद को सहायक सचिव के पद पर नियुक्ति बताते हुए कुर्सी संभाल कर बैठकर काम कर रही थी  इसका वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया बाजना सीईओ के पास वायरल वीडियो  पहुंचने के बाद जांच करने के लिए उमर पंचायत पहुंचे  सरपंच रमेश से पूछताछ के दौरान मामले में दो पक्ष आमने-सामने हो गए दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया।

विवाद में 4 ग्रामीण घायल

इसमें 4 ग्रामीण घायल हो गए विवाद और घटनाक्रम के बाद  बाजना आकर सीईओ रावटी के सरपंच व उपसरपंच का इंतजार करते रहे लेकिन दोनों मौके से फरार हो गए वीडियो वायरल वीडियो में किसान कर्ज माफी के दस्तावेज पर महिला अनिता  देवडा़  का पद नाम व नोडल अधिकारियों के पद पर  हताक्षर भी किए  गए हैं। मामले को किसानों की कर्ज माफी के फर्जीवाड़े से भी जोड़कर देखा जा रहा है जांच के दौरान फसाद करने वाले लोगों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।