Loading...
अभी-अभी:

डबरा-झांसी हाइवे पर हुआ सड़क हादसा, एक जवान की मौके पर मौत साथी जवान घायल

image

Jan 19, 2019

सुनील वर्मा - दरअसल बवीना में आर्मी की यूनिट में पदस्थ जवान पी. अमेह व योगेंद्र सिंह की यूनिट की गाड़ी लेने के लिए दो दिन पूर्व दिल्ली गये थे दोनों जवान दिल्ली से सरकारी टाटा सफारी लेकर बवीना लौट रहे थे तभी दोनों जवानों ने ग्वालियर जिले की सीमा प्रवेश किया दोनों जवानों वाइपास से डबरा-झांसी हाइवे से बवीना जा रहे थे और डबरा-झांसी हाइवे पर स्थित होटल ऋतूराज के सामने जवान ट्रक को बचाने के लिए गाड़ी को राइट साइड दबाया। उसी समय राइट साइड खड़े कंटेनर के चालक ने गाड़ी को बैक किया। अचानक कंटेनर सामने आ जाने के कारण जवान गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर सका और गाड़ी कंटेनर में घुस गया।

घायल जवान योगेंद्र सिंह को पहुंचाया अस्पताल

वहीं गाड़ी का अगला हिस्सा घुसा, जवान फंसे- कंटेनर से टकराने से गाड़ी का अगला हिस्सा अंदर घुस गया जिससे दोनों जवान गाड़ी में फंस गये हादसे की सूचना मिलते ही सिरौल थाना पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों की मदद से घायल जवान योगेंद्र सिंह को सबसे पहले गाड़ी से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने कंटेनर किया जब्त

इसके बाद पी. अजेह के शव को गाड़ी में से निकलने में 2 घंटे से अधिक समय लग गया पुलिस ने मृत जवान के शव को डॉक्टरी परीक्षण के लिए डेड हाउस में रखवा दिया शनिवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का डॉक्टरी परीक्षण कराया जाएगा वहीं पुलिस हादसे के वास्तिवक कारण पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है फिलहाल पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर थाने लाकर खड़ा कर लिया है।