Loading...
अभी-अभी:

सफ़ाई कर्मचारियों ने नग्न होकर सड़कों पर किया प्रदर्शन, कर्मचारियों ने एस्सैल कंपनी पर लगाये आरोप

image

Dec 3, 2019

अरविंद दुबे : मंगलवार की सुबह आगा चौक में उस वक्त बेहद शर्मसार कर देने वाली स्थिती बन गयी जब अपने वेतन की मांग कर रहे ठेका कंपनी के सफ़ाई कर्मचारियों ने अचानक नग्न होकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। पूरे कपडे उतार कर प्रदर्शन कर रहे इन सफ़ाई कर्मचारियों ने नारेबाजी भी शुरु कर दी जिससे माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया। 

वेतन न मिलने पर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
बता दें कि, स्वच्छता अभियान के तह्त रोज सुबह नगर निगम कमिश्नर आशीष कुमार अपने अमले के साथ शहर की सफ़ाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हैं जिसके तह्त आज सुबह वे आगा चौक पहुंचे थे जहां पर ये सफ़ाई कर्मी अपने वेतन की मांग को लेकर जमा थे। जैसे ही नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार वहां पर पहुंचे इन सफ़ाई कर्मियो ने अपने कपडे उतार कर नग्न अवस्था मे प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। इन सफ़ाई कर्मियों का आरोप है कि उनकी एस्सेल कंपनी ने उन्हे पिछले तीन माह से पूरा वेतन नहीं दिया है इसके पूर्व उन्हे तीन से चार हजार रुपये ही दिये जा रहे थे जिससे उन्हे अपना घर चलाना भी मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं अब उनके घर में खाने के लिये भोजन और पहनने के लिये कपड़े भी नही है ऐसे में अब उनके सामने नग्न होने के अलावा और कोई रास्ता नही बचा है।

सड़कों पर उतरकर कर रहे प्रदर्शन
सफ़ाई कर्मियो ने आरोप लगाया कि वेतन न देने के बावजूद उनसे जबरदस्ती काम लिया जाता है और काम न करने पर कंपनी के अधिकारियो के द्वारा प्रताडित किया जाता है। नाराज सफ़ाई कर्मियों ने नगर निगम कमिश्नर को घेर लिया और उनसे मांग की कि कंपनी से उन्हे वेतन दिलाया जाये। नगर निगम कमिश्नर ने उग्र सफ़ाई कर्मियो को शांत किया और एस्सेल कंपनी के अधिकारियो से तीन दिन मेे मामले का निराकरण करने के आदेश दिये जिसके बाद सफ़ाई कर्मियो ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया। दरअसल नगर निगम ने एस्सेल कंपनी को शहर की सफ़ाई और कचरा उठाने का ठेका दिया है इस कंपनी के द्वारा कचरे से बिजली बनाने का प्लांट भी संचालित किया जाता है लेकिन पिछले कई माह से इस कंपनी की आर्थिक स्थिति खराब होने से कंपनी अपना कामकाज बंद कर रही है। लंबे समय से कंपनी अपने कर्मचारियों को वेतन भी नहीं दे पा रही है जिससे एस्सेल कंपनी के कर्मचारी सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं।