Loading...
अभी-अभी:

किसानों से मिले विधायक जजपाल, खाद को जल्द उपलब्ध करवाने की कही बात

image

Dec 3, 2019

राजेश दुबे : अशोक नगर में खाद की समस्या से जूझ रहे किसानों के बीच आज स्थानीय विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी खाद वितरण केंद्र पहुंचे और वहां पर किसानों से बातचीत कर जल्द से जल्द खाद उपलब्ध करवाने की बात कहते हुए किसानों से कहा है कि 1 दिन बाद शुक्रवार को लगभग 40000 बोरी रेलवे रैक के जरिए अशोकनगर पहुंच जाएगी और तब से खाद की समस्या खत्म हो जाएगी। विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी ने कहा है कि मेरी आज ही सुबह रेलवे के डीआरएम से बात हुई है उन्होंने रेलवे रैक की परमिशन दे दी है। आज रात में ही एनएफएल द्वारा मालगाड़ी में खाद भर दिया जाएगा और कल गुरुवार को दोपहर तक अशोकनगर में खाद पहुंच जाएगा जिसके बाद शुक्रवार से किसानों को भरपूर खाद उपलब्ध होगा।

खाद वितरण केंद्र पहुचकर विधयाक ने लगवाई लाइन
श्री जज जी ने खाद वितरण केंद्र पर पहुंचकर खाद के लिए धक्का-मुक्की कर रहे किसानों को समझा कर उन्हें क्रमानुसार लाइन से लगवाया और सभी को खाद दिलवाने की बात कहते हुए भरोसा दिलाया की शुक्रवार तक सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होगा जिससे किसी भी किसान को खाद के लिए नहीं भटकना होगा।

विधायक ने महिलाओं की अलग से करवाई व्यवस्था, साथ में छोटे-छोटे बच्चे भी पहुंचे खाद लेने

जब विधायक खाद वितरण केंद्र पहुँचे तो उन्होंने देखा की महिलाओं को खाद नहीं मिल पा रहा है और वह काफी समय से  खाद के लिए खड़ी हुई है। जिसको लेकर सिटी कोतवाली थाना प्रभारी एवं तहसीलदार इसरार खान के साथ उन्होंने महिलाओं को   अलग से व्यवस्था करवा कर उन्हें खाद दिलवाया। साथी बुजुर्ग महिलाओं को उचित व्यवस्था कर तुरंत खाद दिलवाया। वही छोटी छोटी बच्चियां भी खाद लेने के लिए लाइन में नजर आई विधायक श्री जज्जी ने छोटी बच्ची से बात चीत कर सबसे आगे खाद की रसीद दिलवाकर खाद उपलब्ध करवाया।