Loading...
अभी-अभी:

शाला प्रबंधन समिति ने निजी स्कूलों की तर्ज पर बनाई टाई वाली गणवेश, बच्चों में उत्साह

image

Aug 19, 2018

राजू पटेल - उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन ने इस वर्ष से प्रत्येक बच्चों को गणवेश की राशि 400 से बढ़ाकर 600 रुपये कर दी है प्राथमिक से माध्यमिक स्कूलों के प्रत्येक विद्यार्थी की राशि उनके खातों में जमा की जाती थी जिसमे अधिकांश ग्रामीण पालक तो बच्चों को गणवेश लेकर नही देते थे लेकिन इस वर्ष विद्यालय के दोनों प्रधानपाठक ने कुछ नया कर दिखाने के लिए सबसे पहले बच्चों से चर्चा की तो बच्चों ने गणवेश के लिए उत्साह दिखाया।

पालको से गणवेश के लिये चर्चा की तो उन्होंने भी एक स्वर में गणवेश के लिये लिखित में सहमति प्रदान कर दी जिसका परिणाम यह रहा कि गणवेश प्रायवेट स्कूल की तर्ज पर शर्ट, पेंट, टाई, जूते, मौजे बेल्ट एवं छात्राओ के लिए शर्ट, ट्यूनिक, टाई, जूते-मोजे बेल्ट तैयार करवाये प्रत्येक बच्चों को 02 जोड़ गणवेश दी गई जिसका बजट 945 रहा जबकि शासन द्धारा 600 रुपये प्रदान किया गया उक्त विद्यालय में कुल 80 छात्र/छात्रा दर्ज है कुछ ग्रामीण छात्र जब भी स्कूल आते थे तो उसमें अधिकांश बच्चे चप्पल जूते भी नही पहनकर आते थे।

इस बात का बहुत मलाल रहता था वहीं  विद्यालय में 100 पौधे भी लगाये गये जिसमे पौधे को प्रतिदिन जीवित रखने की जिम्मेदारी छात्र/छात्राओ को दी गई बच्चे भी प्रति दिन अपने अपने पोधो को प्रतिदिन पानी देकर देखभाल करते है संस्था के शिक्षकों का कहना है शीघ्र ही बच्चों के लिए फर्नीचर की व्यवस्था की जाएंगी, पूर्व में भी यहां के शिक्षको ने स्वयं के व्यय से विद्यालय में एलईडी, पंखे लगाकर नवाचार किया  है।