Loading...
अभी-अभी:

रतलाम में स्कूल बस पलटी, बस में सवार थे 8 छात्र, यातायात विभाग की बड़ी लापरवाही

image

Sep 20, 2019

अमित निगम : रतलाम निजी स्कूल सहित यातायात विभाग की एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है। रतलाम के बिलपांक थाना अंतर्गत ग्राम चौराहा के निकट एक स्कूल बस आज अचानक पलट गई। बस में 8 छात्र सवार थे परंतु किसी को गंभीर चोट नहीं आई एवं एक बड़ा हादसा होते होते रह गया।

बसों की हालत खस्ता
बता दें कि बस रतलाम के नोबल इंटरनेशनल एकेडमी की है, बस में सवार छात्रों ने आरोप लगाया है कि लगातार कंडम खस्ताहाल बसें चलाई जा रही है। इसके पहले भी एक बड़ा हादसा होते-होते बचा था। तथा हाईवे पर उनकी जान जाते-जाते बची थी। उनके द्वारा सूचित करने पर भी स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

आएदिन हो रहे हादसे
छात्रों के पालकों के द्वारा भी खस्ताहाल कंडम बसें चलाने का आरोप लगाया गया है। उल्लेखनीय की परिवहन विभाग स्कूल खुलने के दौरान औपचारिकता चेकिंग कर सारे नियम कायदे ताक पर रखकर बस चलाने की अनुमति दे देता है। बसों में किसी भी प्रकार की सेफ्टी का ध्यान स्कूल संचालकों के द्वारा नहीं रखा जाता है और आए दिन इस प्रकार के हादसे होते रहते हैं।