Loading...
अभी-अभी:

डकैत सोहन कोल ने किया आत्मसमर्पण कहा, लवलेश कोल को एमपी पुलिस ने नहीं बल्कि मैंने मारा है..

image

Sep 20, 2019

चित्रकूट : यूपी पुलिस की गिरफ्त में आया 1 लाख का इनामिया डकैत सोहन कोल ने दावा किया है कि साढ़े 6 लाख के इनामी डकैत बबली कोल व 1 लाख 80 हजार के इनामी लवलेश कोल को एमपी पुलिस ने नहीं बल्कि मैंने मारा है। पकडे गए डकैत के पास से बबली कोल व लवलेश कोल की थर्टी स्प्रिंग रायफल व भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुई जो बबली व लवलेश को ढेर करने के बाद डकैत सोहन कोल मौके से लेकर फरार हो गया था।

इनामी सोहन कोल ने पुलिस के सामने किया सरेंडर
साढ़े 6 लाख के इनामी दस्यु बबली कोल व 1 लाख 80 हजार के इनामी लवलेश कोल का अंत होने के बाद गैंग के एक सक्रिय सदस्य 1 लाख के इनामी सोहन कोल ने भी यूपी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है, चित्रकूट यूपी पुलिस की गिरफ्त में आये डकैत सोहन कोल को चित्रकूटधाम रेंज के डीआईजी दीपक कुमार ने मीडिया के सामने पेश करते हुए बताया कि पकड़ा गया डकैत सोहन कोल सूबे के सबसे बड़े डकैत बबली कोल गैंग का मुख्य शूटर है जिसके ऊपर पुलिस के द्वारा एक लाख रुपए का इनाम था जिसके पास से भारी मात्रा में कारतूस व बबली कोल व लवलेश कोल की परम्परागत प्रथा से मिली थर्टी स्प्रिंग 3 रायफल बरामद हुई है।जिसको चित्रकूट पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है। 

डीआईजी दीपक कुमार के मुताबिक
डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि यह तीनो रायफल परम्परागत रूप से दस्यु ठोकिया के बाद दस्यु बलखड़िया व बबली कोल के पास आई थी जिसको हम लोगों ने बरामद कर गैंग का फायर पावर पूरी तरह से नष्ट कर दिया है, साथ ही डीआईजी दीपक कुमार ने बताया कि डकैत को न्यायालय से अनुमति के बाद 5 दिन के रिमांड में लेकर पूंछताछ की जायेगी जिससे कई अहम् घटनाक्रमों व गैंग को फायर पावर देने वाले सफेदपोशो सहित तमाम चीज़ो के खुलासे हो सकेंगे। उन्होंने एमपी पुलिस द्वारा मुठभेड़ या गैंगवार जैसी बातो से खुद को बचाते हुए कहा कि इस बारे में हम कुछ भी कह पाने में असमर्थ हैं। लेकिन गिरफ्त में आए डकैत सोहन कोल ने मीडिया के सामने खुद को शार्प शूटर बताते हुए कहा है कि दस्यु बबली कोल और लवलेश को  एमपी पुलिस ने नहीं मैंने मारा है।

डकैतों पर इनाम की मोटी रकम
बता दें कि खूंखार डकैतों के मारे जाने को लेकर श्रेय लेने की होड़ मची हुई है, इस होड़ में खुद डकैत भी अपने आपको शार्पशूटर बता रहे हैं। सोशल मीडिया में एक के बाद एक नया क्लाइमैक्स सामने आ रहा है। एमपी पुलिस ने मुठभेड़ में डकैतों को मार गिराने का दावा किया है, तो वहीं अब तथाकथित गैंगवार के दस्यु लाले की मां का एक वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें लाले की मां कह रही है कि दस्यु बबली और लवलेश को मेरे बेटे ने मारा है। कुल मिलाकर डकैतों पर इनाम की मोटी रकम देखकर अब बदमाशों को भी लालच सताने लगी है।