Loading...
अभी-अभी:

सौसरः ग्राम रामाकोना के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल से आये थाना भ्रमण पर बच्चे

image

Sep 12, 2019

दिनेश धारपुरे - पुलिस की कार्यप्रणाली व प्रेक्टीकली अनुभवों का ज्ञान लेने सौसर तहसील के ग्राम रामकोना से स्कूली बच्चे सौसर थाने पहुंचे। जहां थाना प्रभारी सियाराम सिंह गुज्जर द्वारा बच्चों को पुलिस का समाज में महत्व व पुलिसिया कार्यप्रणाली की जानकारी दी। साथ ही सौसर थाने के स्टाफ द्वारा ठाणे में हो रहे रोजमर्रा के काम व किस प्रकार पुलिस को काम करना पड़ता है, साथ ही, रोजनामचा, सूचना रिपोर्ट, F.I.R. आदि की जानकारी दी गई।

ग्रामीण स्कूली बच्चों ने जानी पुलिस की कार्यप्रणाली, थाना प्रभारी सहित स्टॉफ़ ने किया बच्चों को मार्गदर्शन

वहीं बच्चों को थाने के भ्रमण के दौरान, कम्प्यूटर रूम, मालखाना, बन्दीगृह सहित पूरे थाने का भ्रमण कराया गया। थाने में मौजूद विषम परिस्तिथियों से निपटने के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट सहित पिस्टल, रायफल व अन्य उपकरण प्रेक्टीकली कैसे काम करते हैं, उनकी जानकारी दी गई। थाने की कार्यप्रणाली को जानने में बच्चों का भी उत्साह नजर आ रहा था। थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए है, किंतु जनता के भी कुछ दायित्व हैं जिसका आमजन को  पालन करना चाहिए।