Loading...
अभी-अभी:

इंदौरः देवी अहिल्याबाई होलकर की 224वीं पुण्यतिथि पर निकाली गई पालकी यात्रा

image

Aug 30, 2019

विकास सिंह सोलंकी - देवी अहिल्याबाई होलकर की 224वीं पुण्यतिथि पर गुरुवार शाम को पालकी यात्रा लाव लश्कर के साथ निकली। लोकसभा स्पीकर व अहिल्या उत्सव समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और पालकी यात्रा के संयोजक सांसद शंकर लालवानी की अगुवाई में हैप्पी वांडरर्स सभागृह से पालकी यात्रा शुरू हुई। इसमें मंत्री तुलसी सिलावट भी शामिल हुए।

रास्ते में जगह-जगह पालकी का किया गया स्वागत

होलकर शासन के 13 शासक राजकीय वेशभूषा में घोड़े पर सवार थे। साथ ही होलकर शासन की ध्वज पताका लिए युवा सम्मिलित हुए। महिला अहिल्या सेना की युवतियां भी परंपरागत वेशभूषा में घोड़े पर पालकी यात्रा में शामिल हुई। एक सुसज्जित बग्घी में अहिल्याबाई के स्वरूप में युवती विराजित थी। यात्रा के अंत में माता की पालकी शामिल थी, जिसे अपने हाथों से श्रद्धालु उठा रहे थे। रास्ते में जगह-जगह पालकी का स्वागत हुआ। यह पालकी यात्रा हैप्पी वांडरर्स मैदान से शांति पथ, चिमनबाग चौराहा, जेल रोड, एमजी रोड, कृष्णपुरा, नंदलालपुरा, जवाहर मार्ग, राजबाड़ा होते हुए गोपाल मंदिर पहुंची। जहां पूजा, अर्चना व आरती के बाद पालकी यात्रा का समापन हुआ।