Loading...
अभी-अभी:

विदिशा में बरपा बारिश का कहर, शहर का कोना-कोना जलमग्न

image

Aug 30, 2019

दीपेश शाह : विदिशा में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने पूरे शहर को तहस-नहस करके रख दिया है। शहर का हर कोना जलमग्न है। यहां तक कि, कलेक्टर की गाड़ी भी पानी में डूबते हुए निकली तो वहीं नगरपालिका के उपाध्यक्ष भी घुटनों तक डूबते पानी में निकल रहे थे।  दूसरी तरफ आम जनमानस, नगरपालिका की नाकामी को कोसते नजर आ रहे हैं।

बारिश ने खोली नगरपालिका की पोल
रात भर से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने नगरपालिका की बाढ़ के पहले तैयारी की पोल खोल कर रख दी है। शहर का हर इलाका चाहे वह पॉश कॉलोनी हो, सरकारी स्कूल हो, बैंक हो, कॉलेज हो, अस्पताल हो, हर जगह पानी ही पानी था। समुचित पानी की निकासी नहीं होने से पूरा शहर जलभराव की स्थिति में है यहां तक कि कलेक्टर जब प्रभावित क्षेत्रों में शहर में निकले उनकी गाड़ी का इंजन तक धूप में था तो वही नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष पति निरपत सिंह कुशवाह अपने ही वार्ड की मुख्य सड़क से घुटनों घुटनों तक पानी में डूब कर जा रहे थे जिसको लेकर शहरवासियों ने भी जमकर फब्तियां कसी की उपाध्यक्ष जी यही है आपकी व्यवस्थाएं।

लगातार बारिश के चलते कार्यक्रम निरस्त
रात भर होती मूसलाधार बारिश के बाद सुबह कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकले तो शहर की मुख्य सड़कों पर उनकी गाड़ी का इंजन भी डूबते हुए दिखा तो वहीं आज से राज्य स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता का प्रथम दिन था लेकिन यह आयोजन भी आज कैंसिल कर दिया गया। क्योंकि जिन स्कूलों में प्रदेश के खिलाड़ियों को रोकने के लिए ठहराया गया था। वह सारे स्कूल डूब मैं हैं। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए आज स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। ऐसे आदेश मैंने जारी कर दिए हैं। वही खिलाड़ी आज के पहले दिन खेल ना होने के कारण मायूस है।