Loading...
अभी-अभी:

जबलपुरः तीन किलो चांदी जब्त कर य़ुवक को किया गया गिरफ्तार

image

Apr 8, 2019

फतेह सिंह- लोकसभा चुनाव के चलते लगी अचार सहिंता के दौरान जबलपुर की रेल पुलिस को आये दिन बड़ी सफलता मिल रही है। कहीं रेल पुलिस नगद राशि जब्त कर रही है तो कही सोना चांदी। इसी कड़ी में जीआरपी ने चेकिंग के दौरान बैग में रखी तीन किलो से ज्यादा वजनी की चांदी की सिल्ली रखे एक युवक को गिरफ्तार किया है।

संधिग्ध परिस्थिति में देख कर जीआरपी के जवानों ने ली तलाशी

दरअसल सिहोरा के ग्राम खितौला निवासी पवन सोनी अपने घर से चांदी की सिल्ली लेकर जबलपुर सराफा बाजार में जेवर बनवाने आया हुआ था, लेकिन रेल्वे स्टेशन के बाहर जब पवन निकल रहा था उसी समय उसकी संधिग्ध परिस्थिति में देख कर जीआरपी के जवानों ने उसे रोक लिया। उसके बैग की जैसे ही तलाशी ली गई तो जीआरपी के जवानों को बैग में कपड़े से लिपटी एक भारी चीज हाथो में लगी। जब उस चीज़ को कपड़े से बाहर निकाला गया तो उसमें एक चांदी की सिल्ली मिली, जिसे तुरंत ही जीआरपी पुलिस के जवानों ने जब्त कर पवन सोनी को गिरफ्तार कर सिया। इसकी जानकारी एफ एस टी टीम को दी जिसके बाद जीआरपी थाने पहुंची। एफ एस टी टीम को जब्त की गई तीन किलो से ज्यादा चांदी की सिल्ली सौंप दी गई। फिलहाल चांदी के साथ पकड़े गए पवन सोनी से जीआरपी और एफ एस टी की टीम लगातार पूछताछ कर ये जानकारी जुटाने में लगी हुई है कि आखिर तीन किलो से ज्यादा वजनी चांदी के वो जेवर बनवाने आया था या फिर इसके पीछे उसका कोई औऱ मकसद था।