Loading...
अभी-अभी:

बागलीः वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ने कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव को भेजा वकील का नोटिस

image

May 29, 2019

रवि पाटीदार- बागली के वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता व लोकसभा में सेक्टर प्रभारी रहे सूर्यप्रकाश गुप्ता ने खंडवा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव और पूर्व बागली नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम तोमर को अपने वकील प्रवीण चौधरी के माध्यम से नोटिस जारी किया है। दरअसल 16 मई को बागली के पुंजापुरा में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव के समर्थन में सीएम कमलनाथ कि सभा का आयोजन किया गया था। सभा में अरुण यादव ने संबोधित करने के दौरान कर्ज माफी योजना का उल्लेख करते हुए कहा था कि बागली की हमारी बहन श्यामा तोमर ने बताया कि बागली के भाजपा कार्यकर्ता सूर्यप्रकाश गुप्ता का भी कर्ज हमने योजना के तहत माफ किया है।

सूर्यप्रकाश गुप्ता का कहना है कि मेरे नाम से ना तो कोई भूमि है, ना ऋण

भाजपा कार्यकर्ता व पेशे से वकील सूर्यप्रकाश गुप्ता का कहना है कि मेरे नाम से ना तो कोई भूमि है, ना ही किसी प्रकार का ऋण मेरे ऊपर है। बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव द्वारा भरी सभा में मंच से स्वार्थवश, जानबूझकर मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए मेरे नाम का उल्लेख किया गया है। जिससे मेरे पद प्रतिष्ठा पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही मेरी छवि भी क्षेत्र में खराब हो रही है। इसलिए सूचना पत्र के माध्यम से दोनों को अवगत करवाया है। अगर कांग्रेस ने मेरा कर्ज माफ किया है तो वह कर्ज माफी के दस्तावेज दिखाए अथवा सार्वजनिक रूप से मुझ से माफी मांगे। अगर दोनों ऐसा नहीं करते हैं, तो मुझे मानहानि बाबद क्षतिपूर्ति स्वरूप 50 लाख रुपए सूचना-पत्र प्राप्ति के 7 दिन में अदा करें अन्यथा दोनों के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में वैधानिक कार्यवाही करूंगा।