Loading...
अभी-अभी:

रतलामः अपार्टमेंट के बाथरूम में दो लोगों की नग्न अवस्था में लाश मिलने से सनसनी, दोनों एक ही कंपनी में हैं मालिक और नौकर

image

Jan 11, 2020

अमित निगम - वाजपेई पेट्रोल पंप के मैनेजर व उसके सहयोगी की लाश मैनेजर के निवास स्थान रावटी वाला अपार्टमेंट के बाथरूम में नग्न अवस्था में मिली। घटना की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड पुलिस मौके पहुंची। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोसी गांव स्थित वाजपेई पैट्रोल पम्प के मैनेजर हितेंद्र पटेल, सहयोगी जितेंद्र माली निवासी डोसी गांव की लाश नेहरू स्टेडियम के सामने रावटी वाला अपार्टमेंट के बाथरूम में मिलने बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। दोनों की लाशें बाथरूम में नग्न अवस्था में पड़ी हुई थी। पूरे मामले के अनुसार हितेंद्र पटेल वाजपेई पेट्रोल पंप पर मैनेजर के रूप में काम करते हैं तथा दूसरा मृतक जितेंद्र माली वहां पर वर्कर का काम करता है। वह अक्सर हितेंद्र पटेल के यहां आया जाया करता था।

मौके से कोई सुसाइड नोट या संघर्ष के चिन्ह नहीं मिले

हितेंद्र पाटिल का परिवार गुजरात के नडियाद शादी में गया हुआ था तथा हितेंद्र पटेल को भी कल नाडियाड जाना था। उनकी पत्नी के द्वारा लगातार बाहर से फोन लगाए जा रहे थे, परंतु हितेंद्र पटेल के द्वारा फोन रिसीव नहीं किया जा रहा था। उसके पश्चात घर वालों ने रतलाम में अपने परिचितों को सूचित किया तथा वह रोटीवाला अपार्टमेंट पहुंचे। जहां पर उनके द्वारा लगातार दरवाजे पर दस्तक देने पर भी दरवाजा नहीं खुलने के पश्चात, नजदीकी थाना स्टेशन रोड को सूचित किया गया। वहां से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा ताला तोड़कर अपार्टमेंट के फ्लैट में प्रवेश किया। वहां पाया कि बाथरूम में दोनों की लाश नग्न अवस्था में पड़ी हुई थी। खबर मिलते ही थाना प्रभारी एवं पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। खबर शहर में आग की तरह फैली और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा काफी लोग मौके इकट्ठा हो गए। पुलिस एवं एएफएसएल अधिकारियों के द्वारा मौके का मुआयना किया गया, परंतु मृत्यु के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस के द्वारा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके से कोई सुसाइड नोट या संघर्ष के चिन्ह अथवा मृतकों के शरीर पर कोई चोट का निशान भी नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद मृत्यु के कारणों का खुलासा होगा। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।