Loading...
अभी-अभी:

नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से बरगी बांध के सात गेट खोले गये

image

Jul 26, 2018

अंकित तिवारी - बांध प्रशासन के मुताबिक जलाशय के जलस्तर को नियंत्रित करने खोले गए सभी सात गेटों से प्रति सेकंड 49 हजार 265 घनफुट पानी छोड़ा जा रहा है सभी सात गेटों को औसतन 1.21 मीटर की ऊंचाई तक खोला गया है इनमे से गेट नम्बर 10, 11 एवं 12 की ऊंचाई डेढ़ मीटर रखी गई है जबकि गेट नम्बर 8, 9 एवं 13, 14 को एक मीटर की ऊंचाई तक खोला गया है बरगी जलाशय का जलस्तर सोमवार की शाम 6 बजे 418.50 मीटर रिकार्ड किया गया था इस समय जलाशय में करीब 52 हजार 950 क्यूबिक फिट प्रति सेकंड वर्षा जल प्रवेश कर रहा था बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है। 

ग्रामीणो को किया गया सूचित

कार्यपालन यंत्री से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांध के गेट खोलने की सूचना निचले क्षेत्रों से सम्बंधित सभी जिलों को दी जा चुकी है उन्होंने निचले क्षेत्र के रहवासियों से सतर्क रहने की अपील की है और डूब क्षेत्रों में प्रवेश न करने का आग्रह किया है वर्षा की स्थिति और जलाशय में पानी की आवक को देखते हुए बांध से पानी छोड़ने की मात्रा को कभी भी घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।

अधिक बांढ से प्रभावित होंगे कई जिले

कार्यपालन यंत्री के अनुसार बरगी बांध से पानी छोड़े जाने से निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है इनमें रायसेन सहित जबलपुर, सिवनी, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, देवास, सिहोर, इन जिलों में बाढ़ की स्तिथि बन सकती है तटीय इलाको के लोगो को सतर्क रहने की मुनादी कराई गई है 24 तारीख को चार बजे शाम से बरगी जलाशय के 7 गेट खोले है इसकी सीमा नही बताई कब तक खुले रहेंगे हमने तटीय क्षेत्र में लोगो सतर्क रहने की सलाह दी है चौकीदारों के माध्यम से ग्रामो में मुनादी करवाई है।