Loading...
अभी-अभी:

टीकमगढ़ जिला पानी से हुआ तरबतर, बारिश ​से निपटने के कोई इतंजामात नहीं

image

Jul 26, 2018

हेमन्त वर्मा : बुन्देलखण्ड के टीकमगढ़ जिले में पिछले दो दिन से रुक रुक कर हो रही बारिश अब लोगो के लिए मुसीबत बनती जा रही है नदी नाले उफान पर है और कई जगह रिहाइसी इलाकों में पानी भर गया है तो वही निवाडी थाना तो पूरी तरह पानी से तरबतर हो गया है। बता दें थाने के अंदर पानी भर जाने से कामकाज ठप्प हो गया है और ऐसे में पुलिस कर्मियो को परेशानियों का सामना करना पड रहा है उन्हें टेविल के ऊपर बैठकर काम करना पड रहा है।

रिहाईसी इलाकों में भरा पानी
पृथ्वीपुर के रिहाइसी इलाकों में पानी भरने से लोगो को घरो से निकलने के रास्ते तक बंद हो गए हैं। वार्ड नंबर 03 में रहने वाले सुरेश खंगार की पत्नी प्रीति की हालत बिगड़ने पर उसे खटिया चारपाई पर रखकर पैदल पानी में से निकलकर अस्पताल ले जाना पड़ा,उसने जननी एक्सप्रेस और 108 को फोन भी लगाया लेकिन चारो तरफ पानी भरा होने से जननी वाहन वहाँ तक नहीं पहुँच सका.इसके बाद प्रसूता को अस्पताल ले जाने के लिए उसके परिजन उसको चारपाई पर रखकर बीच पानी में से अस्पताल तक लेकर आये।  

टीकमगढ़ झांसी मार्ग भी बंद 
वहीं पृथ्वीपुर का जेवरा नाला चढ़ने से टीकमगढ़ झांसी मार्ग भी बंद हो गया है। इसी नाले को पार करते समय एक युवक बाइक से बह गया, युवह बाइक से नाले को पार कर रहा था बहाव तेज हो जाने के कारण वह बाइक सहित बह गया। वहां खडे लोगो ने नाले में कूदकर युवक की जान बचा ली।

जेवरा नाला उफान पर
बताया जा रहा है की मड़िया निवासी दिनेश दांगी टीकमगढ़ से अपने घर जा रहा था तेज बारिश के चलते जेवरा नाला उफान पर था और उसके ऊपर से पानी वह रहा था लोगो के मना करने के बावजूद भी दिनेश बाइक से नाला पार करने लगा तभी बीच पुल पर तेज धार में दिनेश बाइक सहित बहने लगा जिसे देख पुलिया के दूसरी तरफ खड़े ग्रामीणों ने उसके एक साथी को पकड़ लिया और दिनेश पानी में काफी दूर तक बह गया जिसे ग्रामीणों ने तैर कर बचा लिया।

बारिश से निपटने के कोई इन्तजामात नहीं
गौरतलब है की बारिश से यहाँ के हालात काफी खराब होते दिखाई दे रहे है लेकिन ऐसे में प्रशासन की तरफ से बारिश से निपटने के कोई इन्तजाम नहीं किये गए है। यही वजह है की लोगो को जान हथेली पर रखकर पुल को पार करना पड़ रहा है वहीं यहाँ स्थानीय नगरीय प्रशासन के दावों की पोल भी खुलती दिखाई दे रही है।