Loading...
अभी-अभी:

हरियाणा से आए सात मुन्ना भाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

image

Oct 1, 2018

फतेह सिंह ठाकुर – जबलपुर के TFRI में उस समय हडकंप मच गया जब सात मुन्ना भाई दुसरे परीक्षार्थी की जगह परीक्षा देते हुए जाँच अधिकारी के हत्थे चढ़ गए। दरअसल टीएफआरआई (टॉपिकल फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) द्वारा आयोजित लिपिक की परीक्षा थी आज इस परीक्षा का लिखित पेपर था। इस पेपर को हल करते समय सात मुन्ना भाइयों को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब सातों मुन्ना भाई एग्जामिनेशन हॉल में बैठकर प्रश्न पत्र हल कर रहे थे। पुलिस गिरफ्त में आए सभी मुन्ना भाई हरियाणा के रहने वाले हैं और दो लाख रुपए में किसी और के नाम से पर्चा हल करने के लिए शहर पहुंचे थे।

पेपर हल करने में आधुनिक तकनीक का इस्तमाल

बता दें कि भाइयों की गिरफ्तारी उस वक्त हुई जब परीक्षा केंद्र में जांच करने पहुंचे पीएफआरआई के अधिकारी को एक मुन्ना भाई छाती में बेल्ट से बंधा एक मोबाइल दिखा जिस की तलाशी लेने पर उसके पास से मोबाइल और आधुनिक डिवाइस भी मिली एक के बाद एक पूछताछ करने के बाद सात लोगों का पुलिस ने पर्दाफाश किया है जो किसी और के नाम से पेपर देने यहां पहुंचे थे। मुन्ना भाइयों ने पेपर हल करने के लिए एक आधुनिक तकनीक को याद किया जिसके जरिए ये लोग आज लिपिक का पेपर हल कर रहे थे।

मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस किए बरामद

इनके पास से लगभग 15 मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक्स की कुछ डिवाइस भी बरामद हुई है। गिरफ्त में आए मुन्नायों ने पुलिस को बताया कि वह एक मोबाइल अपनी छाती पर बांधे हुए थे जिसके जरिए वह फोटो खींचकर दूसरे मोबाइल पर भेज रहे थे और दूसरे मोबाइल से इनको उन प्रश्नों के जवाब छाती पर बंधे मोबाइलों पर मिल रहे थे। लेकिन यह पेपर देने में सफल हो पाते उससे पहले ही पुलिस और पीएफआरआई के जांच टीम ने इनको बीच पेपर से ही दबोच लिया।