Loading...
अभी-अभी:

सीनियरों की मारपीट से तंग आकर रीवा के जूनियर छात्र बैठे धरने पर

image

Jul 12, 2019

धीरेंद्र तिवारी : श्याम शाह मेडिकल कॉलेज रीवा के जूनियर छात्र सीनियरों की मारपीट से तंग आकर आज कालेज में धरने पर बैठ गए हैं। बता दें कि दो दिन पहले एक साथी छात्र के साथ हुई मारपीट से गुस्साए छात्रों ने मारपीट करने वाले छात्रों पर कार्यवाही की मांग की है और इसी को लेकर धरने पर बैठे हुए है। 

छात्र को संजय गाँधी अस्पताल में कराया भर्ती
दो दिन पहले पीटीएस चौराहे पर एक जूनियर मेडिकल छात्र प्रांशु सिंह को सीनियरों के सामने कुछ जूनियर छात्रों ने मारपीट की जिसके बाद छात्र को संजय गाँधी अस्पताल में भर्ती कराया गया साथी छात्रों ने इस मारपीट के विरोध में आज कालेज में धरने पर बैठ गए और आरोपी छात्रों पर कार्यवाही की मांग को लेकर अड़ गए है। साथी छात्रों ने बताया की हम लोग कालेज के हॉस्टल में नहीं रहते बाहर रहते और जो कालेज के हॉस्टल में रहने वाले सीनियर व जूनियर छात्र है वो हमसे हमेशा मारपीट करते है जिसकी शकायत कई बार मेडिकल कालेज प्रबंधन से की गई लेकिन भेदभाव करते हुए आज तक उन पर कोइ कार्यवाही नहीं हुई।

सीनियर छात्रों ने की मारपीट
एक दिन पहले भी सीनियर छात्रों ने खड़े होकर साथी छात्र के साथ मारपीट करवाई है। इसलिए हमारी मांग है की इन छात्रों पर कार्यवाही हो साथ ही इनके परिजनों को लेटर लिखा जाए और हम लोगो के लिए एक शिक्षक नियुक्त  किया जाये जिससे हम अपनी समस्याएं बता सके।  

दो गुटों में विवाद
वहीं इस पूरे मामले में डॉ. इंदुल्कर ने कहा की छात्रों के दो गुट है एक जो हॉस्टल में रहते है और दूसरे वो जो बाहर रहते है दोनों ही गुटों में किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है। अधिकतर विवाद कालेज में प्रोग्राम को लेकर होता है। अभी हाल ही में फ्रेसर पार्टी रखना चाहते थे लेकिन जगह को लेकर दोनों गुटों के बीच विवाद हो गया है। उनका आरोप है की कॉलेज भेदभाव करता है जो झूठा आरोप है हमारे लिए सब एक समान है।