Loading...
अभी-अभी:

शाजापुर : बीपीएल पात्रता जांच व खाद्यान्न पर्ची सर्वे में ड्यूटी से नाराज आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और पटवारियों ने सौंपा ज्ञापन

image

Nov 23, 2019

ओमप्रकाश प्रजापति : नगरीय निकाय व पंचायत चुनाव के ठीक पहले शासन द्वारा पटवारियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सर्वे में ड्यूटी लगाए जाने को लेकर हर तरफ विरोध शुरू हो गया है। बीपीएल सूची व खाद्यान्न पर्चियों का भौतिक सत्यापन कर हितग्राहियों के नाम छांटने के मिले कार्य के विरोध में  पटवारी संघ और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ ने विरोध करते हुए ज्ञापन सौंपा  है और भौतिक सत्यापन कार्य नहीं करने का कहा है। 

वहीं कार्य करने में होने वाली परेशानियों से अधिकारियों को अवगत कराया और इस आदेश को तुगलकी बताते हुए कहा कि खाद्यान्न पर्ची के भौतिक सत्यापन और बीपीएल राशन कार्ड की जांच के कार्य में हमको लगाया। अतः हम लोगों को इस कार्य से मुक्त रखा जाए। यह कार्य विभाग ग्राम पंचायत नगर पालिका से संबंधित है और उनके द्वारा ही किया जाना चाहिए। नगर परिषद नगर पालिका के पास भी स्वयं का पर्याप्त अमला है इसके बाद भी हमारी ड्यूटी बीपीएल राशन कार्ड की जांच में लगाई गई है जो न्याय उचित नहीं है। सर्वे में ड्यूटी लगाने से नाराज कर्मचारियोंं ने आंदोलन की चेतावनी दी है अब देखने  वाली बात यह है कि अब आंदोलन होगा या सर्वे है