Loading...
अभी-अभी:

शाजापुर : प्याज व्यापारियों के यहां आयकर विभाग की टीम का छापा, प्याज की खरीदी बिक्री का रिकॉर्ड जब्त

image

Nov 13, 2019

ओमप्रकाश प्रजापति : लगातार प्याज की कमी होने के कारण इसके दाम बढ़ते जा रहे हैं। इस स्थिति में प्याज के स्टाक की जांच करने और प्याज का विक्रय कहां किया है इसकी जानकारी जुटाने के लिए आयकर विभाग के दल ने शाजापुर के 6 प्याज व्यापारियों के 15 ठिकानों पर अलग-अलग टीमों ने छापा मारकर जाँच की हैं। बता दें कि, यहां से प्याज विक्रय करने के मामले में करोड़ो रुपये की अघोषित आय सामने आई है।

प्याज की समर्थन मूल्य पर खरीदी
बता दें कि गत वर्ष सरकार ने निर्यात करते हुए प्याज की समर्थन मूल्य पर खरीदी की थी। प्याज को खरीदने के बाद थोक में सरकार की ओर से प्याज का विक्रय किया गया था। ऐसे में बोली लगाकर जिलेभर में लाखों क्विंटल प्याज व्यापारियों ने खरीदी थी। सरकार के पास ऐसे व्यापारियों का पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध था किस व्यापारी ने कितना प्याज खरीदा लेकिन व्यापारियों ने प्याज का विक्रय कहां पर और कितने दाम पर किया इसकी जानकारी नहीं मिल पाई थी। अब प्याज की कमी आने लगी और दाम बढ़ने लगे तो सरकार ने ऐसे व्यापारियों की जांच के लिए आयकर विभाग की टीम को भेजा। टीम ने व्यापारियों के यहाँ छापा मारकर रिकॉर्ड जप्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।