Loading...
अभी-अभी:

ओबीसी आरक्षण की मांग के चलते छत्तीसगढ़ के इन जिलों में दिखा बंद का असर

image

Nov 13, 2019

आशुतोष तिवारी : छत्तीसगढ संयुक्त मोर्चा संघ द्वारा ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर आज प्रदेशव्यापी किये गये बंद का असर जगदलपुर में भी देखने को मिला, बंद के सर्मथन में सुबह से शहर के सभी संस्थानें बंद दिखी। वहीं बस्तर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा बंद को समर्थन मिलने से बस्तर में बंद का व्यापक असर देखने को मिला है। इसके साथ ही संयुक्त मोर्चा संघ के पदाधिकारी भी सुबह से शहर में रैली निकालकर शहर के मुख्य बाजारों के साथ ही सभी प्रतिष्ठानों, संस्थानो को बंद करवाते नजर आये।

27 प्रतिशत आरक्षण पर अड़े..
आंदोलनकारियों ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ में निवासरत पिछडा वर्ग के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की बात कही और इस पर अमल भी किया गया। लेकिन कुछ लोगों द्वारा इस आरक्षण पर कोर्ट में याचिका दायर कर स्टे लगा दिया गया, जिसके खिलाफ आज एसएटीएससी ओबीसी संयुक्त मोर्चा संघ ने बंद का आह्वान किया और इस बंद को शहरवासियो द्वारा पूरा समर्थन मिल रहा है। 

संयुक्त मोर्चा संघ उग्र आंदोलन के लिए मजबूर
आंदोलनकारियो ने मांग की है कि इस स्टे को हटाकर मुख्यमंत्री के घोषणा अनुसार छत्तीसगढ के पिछडा वर्ग के लोगों को 27 प्रतिशत आरक्षण मिलना चाहिए। इस मांग को लेकर आज नगर बंद किया गया है आने वाले दिनो मे अगर मांग पूरी नही होती है तो संयुक्त मोर्चा संघ उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होगा।