Loading...
अभी-अभी:

सर्द हवाओं के चलते ठिठुरा मध्यप्रदेश, आसमान पर छाए हल्के बादल

image

Jan 10, 2017

इंदौर। हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी के बाद मध्य प्रदेश में मंगलवार सुबह सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 24 घंटों में कोहरा व धुंध का असर बना रह सकता है। राज्य में मंगलवार की सुबह कोहरा और धुंध छाई रही जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन का अहसास कराया. आसमान पर छाए हल्के बादलों के बीच खिली धूप ने ठंड से राहत दिलाई।

मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ों पर हुई बर्फबारी के चलते राज्य के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है कई शहरों में शीतलहर अभी भी  बना हुआ है। मौसम विभाग ने भाोपाल का न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 9.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 9 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सोमवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 25.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 21.7 और जबलपुर का अधिकतम तापमान 21.9 डिग्री सेल्सियस रहा।