Loading...
अभी-अभी:

होम लोन की ब्याज दर में भारी कटौती, स्पर्धा में बैंक ऑफ बड़ौदा आगे

image

Jan 10, 2017

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन की ब्याज दर में भारी कमी करके स्पर्धा और तेज कर दी है। बैंक ने होम लोन के लिए ब्याज दर 0.7 फीसद घटाकर 8.35 फीसद तय करने की घोषणा की है। यह ब्याज दर देश के सभी सरकारी बैंकों के बीच सबसे कम है। लेकिन यह ब्याज दर सिर्फ उन ग्राहकों को दी जाएगी जिनका सिबिल स्कोर काफी अच्छा होगा। ग्राहकों के पिछले कर्जो की नियमित अदायगी के आधार पर सिबिल स्कोर तैयार होता है।

अभी तक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का होम लोन सबसे सस्ता था जो 8.50 फीसद ब्याज पर दे रहा है। बैंक ऑफ बड़ौदा के मौजूदा ग्राहक पुराने बेस रेट से एमसीएलआर पर आधारित नये ब्याज वाले होम लोन पर शिफ्ट कर सकेंगे। उन्हें कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं देना होगा। जबकि स्टेट बैंक समेत दूसरे तमाम बैंक मौजूदा ग्राहकों को नई ब्याज दर पर लोन शिफ्ट करने के लिए दस हजार रुपये या बकाया राशि की 0.5 फीसद राशि चार्ज कर रहे हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा पिछले सात जनवरी को एमसीएलआर में 0.55 से 0.75 फीसद तक घटा चुका है। बैंक के अधिकारी के अनुसार 700 से यादा सिबिल स्कोर वाले ग्राहकों को 8.35 फीसद ब्याज दर पर होम दिया जाएगा।

इलाहाबाद बैंक ने भी कर्ज पर ब्याज दर में 0.85 फीसद की कमी की घोषणा की है। एक साल के लिए एमसीएलआर 0.85 फीसद कम करके 8.60 फीसद तय किया गया है। इससे बैंक के कार व होम लोन के अलावा दूसरे कर्ज सस्ते होंगे।

सुंदरम बीएनपी परिबा होम फाइनेंस ने भी अपने होम लोन की ब्याज दर में कटौती की घोषणा की है। मंगलवार से प्रभावी नई ब्याज दर 8.70 फीसद होगी जबकि पहले ब्याज दर 9.20 फीसद थी। इससे होम लोन की मांग में तेजी आएगी।

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने विदेश में पैसे भेजने के लिए ब्लॉक चेन सर्विस शुरू करने की घोषणा की है। इससे पहले आइसीआइसीआइ और यस बैंक इस नई तकनीक पर फंड ट्रांसफर की सुविधा शुरू कर चुके हैं