Loading...
अभी-अभी:

सचिन को रन मशीन कहते थे वैसे ही शिवराज को घोषणा मशीन कहते हैं : राहुल गांधी

image

Sep 18, 2018

निर्मल बैस - आज भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि एमपी  में मूड बदलाव का है जब कांग्रेस कि सरकार बनेगी और किसी नेता ने कार्यकर्ता के लिए दरवाजे बंद किए तो 15 मिनट में सीएम और मंत्री हटा दिए जाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में बीजेपी  को हराने तक सभी नेता एकजुट रहेंगे राहुल ने मुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा सचिन को रन मशीन कहते थे वैसे ही शिवराज जी घोषणा मशीन हैं। एमपी  बेरोजगारी,  भरष्टाचार कुपोषण में नंबर वन हो गया।

कांग्रेस हाईकमान राहुल गांधी ने साफ किया है चुनाव के समय पैराशूट नेता कांग्रेस में आ तो सकते हैं लेकिन टिकट नहीं पा सकते मेरी पहली जिम्मेदारी एमपी  की जनता है दूसरे नंबर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है और नेताओं की जिम्मेदारी तीसरे नंबर पर। एमपी के युवा सिर्फ घोषणा सुनते हैं एमपी  में हुए व्यापम घोटाले ने शिक्षा का सिस्टम खराब कर दिया,  ई टेंडरिंग घोटाला हुआ, सरकार बनी तो दोषियों को माल्या की तरह नहीं भागने देंगे एमपी  के युवाओं में शक्ति है कोई कमी नहीं है, लेकिन सरकार रोजगार नहीं दे पा रही।

राहुल गांधी के भाषण के मुख्य बिंदू

1. हमारी निशानी ये है कि हम नफरत नहीं फैलाते

2 . माल्या वित्त मंत्री को बताकर 9000 करोड़ लेकर भाग गया

3. मैंने मोदी से आंख मिलाकर पूछा 16 सौ करोड़ में राफेल क्यों खरीदा लेकिन मोदी जी जो देश के चौकीदार हैं कुछ नहीं बोले

4. देश मे कांग्रेस की सरकार बनने पर जीएटी  को सही रूप में लागू किया जाएगा।

5.    पेट्रोल के दाम गिर रहे देश मे बड़ रहे

6. 12 लाख करोड़ नॉन परफार्मिंग ऐसेट है

7. किसान को 5 हजार का कर्जदार होने पर चोर कहते हैं

8. 15 अमीरों का मोदी ने डेढ़ लाख करोड़ माफ किया

9. सरकार बनने पर देश के किसानों का कर्जा माफ करेंगे