Loading...
अभी-अभी:

शोभा ओझा और अभय तिवारी ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, शिवराज सरकार के निर्णय को दी चुनौती

image

May 14, 2020

अरविंद दुबे : पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार के द्वारा महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर शोभा ओझा और मप्र राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष के पद पर अभय तिवारी की नियुक्ति की गयी थी। सत्ता परिवर्तन के बाद शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री बनते ही सबसे पहले इन नियुक्तियों को समाप्त कर दिया।

बता दें कि, इस पर शोभा ओझा और अभय तिवारी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सरकार के इस निर्णय को चुनौती दी है। मध्यप्रदेश राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष पद से हटाये गये अभय तिवारी की याचिका पर सुनवाई करते हुये गुरुवार को हाईकोर्ट ने कहा कि लॉक डाऊन की वजह से अभी युवा और खेल गतिविधियां नही हो रही है इसीलिये इस मामले की जल्दी सुनवाई करना जरूरी नहीं है। ऐसे मे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुये चार सप्ताह में अपना जवाब पेश करने के निर्देश दिये हैं। 

इधर राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष पद से हटायी गयी शोभा ओझा के मामले में राज्य सरकार ने अपना पक्ष पेश कर दिया है। इसीलिये इस मामले में अगले सप्ताह सुनवाई की जायेगी।