Loading...
अभी-अभी:

नीमच पहुंचे केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री शुक्ला, अफीम फैक्ट्री का किया निरीक्षण

image

Sep 30, 2018

मनीष बागड़ी - वर्ष 2018-19 की नई अफीम निति घोषित होने के बाद पहली बार नीमच पहुंचे केंद्रीय वित्त राजयमंत्री शिवप्रताप शुक्ला ने नीमच स्तिथ अफीम फैक्टरी का निरिक्षण किया एवं अधिकारियो को निर्देशित किया निरिक्षण के बाद मंत्री शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा की इस बार की अफीम निति अफीम काश्तकारों के लिए काफी ख़ास रही है इस से कई अफीम काश्तकारों के सन 1998 से कटे हुये पट्टे फिर से बाल होंगे और साथ ही अफीम की पैदावार बढ़गी जिस से मार्फिन की मात्रा अधिक होगी ताकि जो कैंसर के मरीजों बढ़ते जा रहे है उनके लिए दवाएं बनाई जा सकेगी।

ताकि जो बाहर से हम इंपोर्ट करना पड़ता है वो नहीं करना पड़ेगा साथ ही नई अफीम निति के बाद जो 56 हजार अफीम काश्तकार थे वो बढ़ कर 80 हजार हो जायेगे केंद्रीय मंत्री शुक्ला ने नीमच अफीम फैक्टरी का निरिक्षण करने के बाद राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हुये और वहां भी अफीम किसानो से चर्चा की इस दौरान मंदसौर नीमच क्षेत्र के सांसद और राजस्थान के चितोड़गढ़ के सांसद साथ ही नीमच जिले के तीनो विधायक मौजूद रहे।