Loading...
अभी-अभी:

याग्निक के जाने से इंदौर को काफी क्षति हुई : सीएम शिवराज

image

Jul 15, 2018

जन आशीर्वाद यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में मीडिया से बात की और कहा राष्ट्रीय नेतृत्व के आदेश पर एक बार फिर मध्यप्रदेश की जनता से आशीर्वाद लेने के लिए निकले है सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले पत्रकार कल्पेश याग्निक के निधन पर शोक व्यक्त किया, कहा बचपन से याग्निक के लेख पढ़ते थे इंदौर में काफी अच्छे और प्रखर पत्रकार हुए और याग्निक के जाने से इंदौर को काफी क्षति हुई।

 230 विधान सभा में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जायेगी
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शनिवार को उज्जैन से शुरू हुई जन आशीर्वाद यात्रा फिर से शुरू हो चुकी है जहां शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यात्रा का शुभारंभ किया और आने वाले समय में मध्यदेश की 230 विधान सभा में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जायेगी। साथ ही उन्हें बताया की जन आशीर्वाद यात्रा जब उज्जैन से शुभारम्भ हुए तो जनता  आशीर्वाद देने के लिए उज्जैन की सड़कों खड़ी थी।

म.प्र. को विकासशील म.प्र. बनाया जाएगा
बरसते पानी में पूरे उज्जैन ने उन्हें आशीर्वाद दिया, सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना था कि 2014 में जब जन आशीर्वाद यात्रा निकाली थी उस यात्रा से ज्यादा प्यार शनिवार को आशीर्वाद के रूप में मिला, उनका कहना था कि 2013 में जब मध्यप्रदेश बीजेपी को मिला था तो बीमारू प्रदेश रूप में मिला था हमारी कोशिश थी कि विकासशील मध्यप्रदेश बनाया जाए, सड़के, बिजली की व्यवस्था सुचारू हो, बीमारू से विकासशील मध्यप्रदेश बनाया जाए उस दिशा में काम किया।

म.प्र. को मिला ​कृषि कर्मण अवार्ड
मुख्यमंत्री का कहना था कि कांग्रेस के समय जो बिजली तीन चार घण्टे आती थी अब 24 घंटे रहती और जाति है तो मुद्दा बन जाती है। कृषि की तरफ ध्यान दिया पांच बार कृषि कर्मण अवार्ड मिला। उन्ही कामो के माध्यम से जनता के बीच जा रहे है। बीमारू, विकास शील, विकसित और अब विकासशील मध्यप्रदेश की ओर जा रहे है। देश के एवरेज में काफी पीछे है आर्थिक स्थिती को सुधारने के लिए काम करना है। जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान समर्द्ध मध्यप्रदेश बनाने के लिए मुझे आशीर्वाद प्रदान करे। 

कांग्रेस के आरोपों को बताया निराधार
वही कांग्रेस के आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनका काम है और वह कर रहे है मै अपनी जनता के लिए काम कर रहा हुं, वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र को आने वाले समय में नंदन वन बना देने की घोषणा की है।