Loading...
अभी-अभी:

जय जय जगन्नाथ, ट्रस्ट और मंदिर समिति के द्वारा की गई विशेष तैयारियाँ

image

Jul 15, 2018

पूरे देशभर में महाप्रभु जगन्नाथ की यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह का माहौल है तो वही धमतरी में भी भगवान महाप्रभु की यात्रा धूमधाम से निकाली गई बता दें की इस बार धमतरी में भगवान जगन्नाथ का शाताब्दी समारोह मनाया जा रहा है पहले बैलगाड़ी से चलने वाली रथ यात्रा को एक सुसज्जित रथ के माध्यम से निकाली जाती है वही शताब्दी समारोह होने के कारण इस बार रथ यात्रा को लेकर ट्रस्ट और मंदिर समिति के द्वारा विशेष तैयारियां की गई थी।

1:30 बजे निकाली गई रथ यात्रा

दरअसल आषाढ़ शुक्ल द्वितीया 14 जुलाई को निकलने वाली रथ यात्रा को लेकर जगदीश मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशेष तैयारी की गई थी 7 जुलाई को बीमार होने के बाद 9 से 12 जुलाई तक काढ़ा वितरण किया गया बाद इसके महाप्रभु जी की प्राण प्रतिष्ठा एवं पूजन कार्यक्रम के बाद शनिवार को मंगला आरती के बाद दोपहर 1:30 बजे रथ यात्रा निकाली गई।

की गई यात्रा के लिए  विशेष तैयारियां

बताया जा रहा है 111 साल पुराने इस जगदीश मंदिर में पहले 1907 में मूर्तियां स्थापित की गई थी वही धमतरी अविभाजित मध्यप्रदेश का पहला ऐसा शहर है जहां जगन्नाथ मंदिर था यहीं से महाप्रभु की रथ यात्रा निकली तब से लेकर अब तक यह सिलसिला जारी है मंदिर ट्रस्ट की माने तो शताब्दी समारोह को लेकर इस बार विशेष तैयारियां की गई है इस समारोह को यादगार के रूप में मनाया जा रहा है भजन मंडली के साथ आएगी सूरत के साथ मुख्य मार्ग में झंडे और बैनर पोस्टर लगाए गए है वही 11 कुंटल का गजामूंग प्रसाद विशेष रूप से भक्तों के लिए तैयार किया गया था।