Loading...
अभी-अभी:

2 अप्रैल को हुई हिंसा के बाद से प्रशासन मुस्तैद, धारा 144 लागू

image

Apr 1, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा : ग्वालियर में पिछले साल 2 अप्रैल को हुई हिंसा के बाद से प्रशासन किसी भी तरह का रिस्क लेना नहीं चाहता है। जिसके मद्देनजर शहर भर में पुलिस की चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं और लगभग हर इलाके में संदिग्ध लोगों को रोककर तलाशी ली जा रही है। जिले में पहले से ही धारा 144 लगा दी गई है साथ ही आज सुबह से शहर के मुख्य चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है जो चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं।

आपको याद दिला दें कि पिछले साल इसी दिन भारत बंद के दौरान चंबल अंचल जाति दंगों की चपेट में आ गया था जिसमें करीब 9 लोगों की मौत हुई थी। जिला प्रशासन ने सभी गश्ती दलों को निर्देश दिए हैं कि अगर कोई भी असामाजिक तत्व अशांति फैलाने की कोशिश करें तो उससे सख्ती से निपटा जाए।