Loading...
अभी-अभी:

खेत में बैठे तेंदुए ने मजदूर पर लगाई छलांग, घायल युवक ने दो साथियों की मदद से बचाई जान

image

Apr 1, 2019

भूपेंद्र सेन : बड़वाह से करीब 20 किमी दूर ग्राम कोदबार खुर्द में खेत में काम कर रहे एक युवक राकेश पिता घनश्याम मानठाकुर (32)पर तेंदुए ने हमला कर दिया। इस घटना में युवक बुरी तरह घायल हो गया। 

तेंदुए ने 7 फीट दूर से लगाई छलांग
बता दें कि ग्राम कोदबार खुर्द में कमल सिंह पटेल के खेत में घायल युवक राकेश काम कर रहा था। इस दौरान दो अन्य मजदूर पवन एवं गोवर्धन भी थे।जो खेत से चरी काटने का कम कर रहे थे। चरी के बिच में तेंदुआ भी बैठा हुआ था। इस बात से अनभिज्ञ राधेश्याम जैसे ही चरी काटते-काटते उसके पास पहुंचा। तेंदुए ने 7 फीट दूर से छलांग लगते हुए राकेश को दबोच लिया। 

युवक ने तेंदुए को उठाकर पटका
बता दें कि ये देख अन्य मजदूर भी सहम गए। लेकिन उन्होने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। साथ ही पत्थर उठाकर मारने लगे। वहीं राधेश्याम ने भी अपने बचाव में पूरी ताकत लगाते हुए तेंदुए को उठाकर पीछे की तरफ पटक दिया। इसके बाद राकेश ने तेंदुए से बचने के लिए दौड़ लगाई। वही दूसरे मजदूरों ने भी उसे पत्थर मारकर भगाया। इसके बाद तेंदुआ चरी में जाकर चुप गया।
खेत के समीप गाँव पहुंचे राकेश एवं अन्य साथियों ने अपनी आप बीती सुनाई।

घायक युवक ने सुनाई आप बीती
इसके पश्चात शाम को घायल युवक को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया जहां उसका उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। डिप्टी रेंजर विनोद तारे ने भी शासकीय अस्पताल पहुंचकर घायल से मुलाक़ात की।