Loading...
अभी-अभी:

ग्वालियर: स्मैक के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का तलाशी अभियान आज से शुरू

image

Nov 1, 2019

आज से शुरू करने जा रही है मध्य प्रदेश पुलिस पूरे जिले में स्मैक के कारोबारियों के खिलाफ एक बड़ा तलाशी अभियान। 1 नवंबर यानी आज मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस के दिन ही इसकी शुरूआत हो रही है। ऐसे में पुलिस का स्पेशल सेल पूरे अंचल में फैल चुके स्मैक के काले धंधे को जड़ से खत्म करने की तैयारी में है। जिसको अमली जामा पहनाने के लिए पुलिस ऐसे स्मैक बेचने वालों की सूची तैयार कर रही है जो कॉलोनियों से लेकर गली, मोहल्ले में छोटे स्तर पर इसे संचालित करते हैं।

पुलिस ने स्मैक अपराधियों के खिलाफ तैयार किया मास्टर प्लान

ग्वालियर जिले में दूसरे प्रदेशों से लाकर स्मैक बेचने वाले तस्कर और शहर की कालोनियों से लेकर गली, मोहल्ले तक छोटे स्तर पर स्मैक की पुड़िया बेचने वाले बदमाशों की अब मुसीबत होने वाली है। उनके इस पूरे काले कारोबार को जड़ से उखाड़़ फेंकने के लिए पुलिस ने एक मास्टर प्लान बनाया है। इसके तहत ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ने क्राइम ब्रांच का एक स्पेशल सेल का गठन किया है। पुलिस की योजना के अनुसार, जो पिछले कुछ महीनों पहले स्मैक तस्करों के खिलाफ निरंतर की गई कार्रवाई के दौरान जो तस्कर पकड़े गये हैं, उनसे जो जानकारियां पुलिस ने प्राप्त की है, उसी के आधार पर क्राइम ब्रांच की स्पेशल सेल की टीम अब शहर में बड़ी तादाद में छोटे स्तर पर स्मैक बेचने वालों की लिस्ट तैयार कर ली है और अब आगे की कार्यप्रणाली भी उसी आधार पर तय की जायेगी।