Loading...
अभी-अभी:

फिल्म सोनचिरैया फिर आई घेरे में, फिल्म के खिलाफ हाई कोर्ट में नई याचिका दाखिल

image

Mar 8, 2019

धर्मेन्द्र शर्मा- बॉलीवुड फिल्म सोनचिरैया को लेकर अब पूर्व दस्यु रही फूलन देवी की बहन और रुक्मणी देवी ने इंटरविनर बन कर, गुरुवार को हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है। जिस पर अगले सप्ताह सुनवाई होगी। रुकमणी देवी का कहना है कि इसमें उनकी बहन के चरित्र को तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया है। उनकी बहन फूलन देवी दो बार की सांसद रही हैं। पूर्व में हुए किसी घटनाक्रम को लेकर फिल्म में उस का महिमामंडन करना कहां तक उचित है, क्योंकि अब उनका परिवार पढ़ लिख कर शांति प्रिय जीवन व्यतीत कर रहा है। ऐसे में परिवार के बच्चों पर गलत असर पड़ता है। समाज में उनके परिवार की छवि खराब होती है।

अभी तक फिल्म के निर्माता-निर्देशक और कलाकारों को नोटिस सर्व नहीं

हाई कोर्ट ने फूलन देवी की बहन रुक्मणी की याचिका को स्वीकार कर लिया है और इस याचिका  को पूर्व में दाखिल मलखान सिंह और मानसिंह के परिजनों की याचिका के साथ संलग्न किया है। अब इस मामले में अगले सप्ताह सुनवाई होगी। मलखान सिंह और पूर्व बागी मान सिंह के परिजनों ने 1 मार्च को फिल्म रिलीज होने के चंद रोज पहले हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर, फिल्म का प्रदर्शन रोकने की मांग की थी। इस मामले में अभी तक फिल्म के निर्माता-निर्देशक और कलाकारों को नोटिस सर्व नहीं किए जा सके हैं। इसलिए हाई कोर्ट ने सुनवाई को एक सप्ताह के लिए टाल दिया है। अब अगले सप्ताह फिल्म की मूल सीडी के साथ सभी पक्षकारों को नोटिस तामिल के निर्देश दिए गए हैं।