Loading...
अभी-अभी:

इंदौर में भी लॉकडाउन करके ने आदेश जारी, अन्य राज्यों की सरहदें सील

image

Mar 23, 2020

इंदौर: खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जनता कर्फ्यू के बाद मालवा-निमाड़ के भी कई जिलों को 25 मार्च तक के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर कर दिया गया है। इंदौर में भी सोमवार दोपहर आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही 25 मार्च तक अन्य राज्यों की सरहदों को सील कर दिया गया है। वहीं, स्कीम नंबर 144, पिपलिहाना स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र में भीड़ के मद्देनज़र इसे 31 मार्च तक बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 188 के तहत होगी कानूनी कार्रवाई

इसके साथ ही पड़ोसी प्रदेशों में फैल रहे संक्रमण को देखते हुए परिवहन विभाग ने 31 मार्च तक लोक परिवहन को बंद कर दिया गया है। इस स्थिति में अन्य प्रदेशों से आने वाले वाहन और यहां से जाने वाले वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। प्रशासन ने सोमवार दोपहर मीटिंग के बाद इंदौर को 25 मार्च तक के लिए पूरी तरह से लॉक डाउन कर दिया, किन्तु कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने कहा कि पूरी संभावना है कि हम इसे बढ़ाकर 31 मार्च तक भी करना पड़ सकता है। हालांकि यह फैसला समीक्षा के बाद लिया जाएगा। इस दौरान 16 जरुरी वस्तुओं की सेवाओं को छोड़कर सब कुछ बंद रहेगा। इसमें शराब दुकान, निजी संस्थान, फैक्ट्री, दुकान, बाजार बंद रहेंगे। यह आदेश 144 में लागू किया गया है, इसका उल्लंघन करने पर 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।