Loading...
अभी-अभी:

बड़वानीः बढ़ते जलस्तर के कारण प्रशासन ने लगाया अब सेल्फी लेने और घूमने पर रोक 

image

Sep 17, 2019

सचिन राठौड़ - बड़वानी डूब क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर के कारण प्रशासन का फैसला अब सेल्फी लेने और घूमने पर लगी रोक, जिला प्रशासन द्वारा पुल पुलिया रपट नर्मदा का तटीय क्षेत्रों में धारा 144 लगाते हुए घूमने-फिरने और सेल्फी लेने पर रोक लगाते हुए ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मध्य प्रदेश बड़वानी अगर डूब क्षेत्र में सेल्फी ली, तो होगी कानूनी कार्रवाई। सरदार सरोवर डैम को भरे जाने के चलते बड़वानी जिले में नर्मदा का जलस्तर काफी बढ़ गया है।

पुलिया रपट घाट और नर्मदा तट क्षेत्रों में धारा 144 लगा

इस बढ़ते जलस्तर को लेकर प्रशासन ने कड़े और अलग तरह के कदम उठाते हुए डूब क्षेत्रों में पुल पुलिया रपट घाट और नर्मदा तट क्षेत्रों में धारा 144 लगा दिया। इसके चलते यहां सेल्फी लेने घूमने आदि पर रोक लगाते हुए पुलिस को भी इस संबंध में निर्देशित किया है। प्रशासन का कहना है कि दुर्घटना संभावित क्षेत्र है, इसलिए कदम उठाए गए। अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि बड़वानी जिले में इस वक्त नर्मदा का जलस्तर 138 मीटर के ऊपर है और कई गांव और गांव जलमग्न हो चुके हैं यहां तक कि ऐतिहासिक राजघाट पुल भी पूरी तरह डूब चुका है। वहीं इन स्थानों पर लोग घूमते और सेल्फी लेते भी नजर आ रहे हैं लेकिन प्रशासन ने अब इस पर रोक लगा दी है और कानूनी कार्रवाई की बात कह रहा है।