Loading...
अभी-अभी:

विदिशाः मेडिकल कॉलेज के छात्र अभिनव यादव ने पांचवीं मंजिल से कूद कर की आत्महत्या

image

Aug 16, 2019

दीपेश शाह- विदिशा के शासकीय अटल बिहारी वाजपेई मेडिकल कॉलेज के छात्र अभिनव यादव ने पांचवीं मंजिल से कूद कर आत्महत्या कर ली है। मृतक मेडिकल कॉलेज में प्रथम वर्ष का छात्र था और अपने पाठ्यक्रम का प्रश्नपत्र देते हुए नकल करते हुए विजिलेंस टीम ने पकड़ा था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया है।

विदिशा के अटल बिहारी वाजपई मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र अभिनव यादव जो सीहोर के रहने वाला है, नेहा जी कॉलेज की पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। छात्र अभिनव यादव मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष के सेकंड पेपर एटोनॉमी का पेपर दे रहा था, उसी बीच विजिलेंस टीम ने उसके पास से नकल की बहुत सारी पर्चियां प्राप्त की और उसका नकल प्रकरण बनाया, जिसके बाद उसको फिर से कॉपी देकर परीक्षा में शेष पेपर पूरा करने की परमिशन दी गई, लेकिन शायद ग्लानि बस मेडिकल के छात्र ने आत्महत्या करने का कदम उठाया और वापस कॉलेज के हॉस्टल में आकर ऊपरी मंजिल से नीचे छलांग लगा दी।

नकल करते हुये पकड़े जाने पर छात्र ने उठाया ऐसा कदम

मृतक अभिनव यादव की मौत के बाद पूरा प्रशासन सकते में आ गया। कॉलेज डीन सुनील नंदेश्वर कलेक्टर कौशल विक्रम सिंह एसडीएम तहसीलदार टीआई सहित पूरा प्रशासन का अमला घटना की जानकारी लगते ही फौरन जिला अस्पताल पहुंचा। इसी बीच पत्रकारों को किसी भी प्रकार की जानकारी देने से भी सारे लोग गुरेज करते रहे। हादसे के दौरान कॉलेज के छात्र भी अस्पताल पहुंच गए थे। एक बड़ी लापरवाही सामने आई जब इस मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस का ना होना और छात्रों द्वारा बाइक से छात्र को अस्पताल लेकर आना, इसी बीच रास्ते में मोटरबाइक से छात्र का गिरना भी हुआ। कॉलेज के डीन ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इसके पास से बहुत सारी नकल की पर्ची मिली थी। उसके बाद उसको एग्जाम देने दिया गया। फिर भी एग्जाम देने के बाद अपने हॉस्टल गया, जहां से उसने कॉलेज हॉस्टल की छत से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई है। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने भी छात्र की मौत पर दुख जताया है और वह एंबुलेंस से छात्र के शव को छात्र के गृह निवास सीहोर भेजने का प्रबंध कर रहे हैं। खबर प्रसारित करने तक मृतक छात्र के परिजन अभी तक सीहोर से विदिशा नहीं पहुंचे पाये हैं।